छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में कांग्रेस महाधिवेशन जारी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का हुआ भाषण

प्रदीप कुमार – छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में कांग्रेस का 85वां पूर्ण अधिवेशन जारी है।आज कांग्रेस के महाधिवेशन के दूसरे दिन तमाम बड़े नेताओ का सम्बोधन हुआ। सबसे अहम सम्बोधन पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का रहा। अपने भाषण में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ये संकेत दिया कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के साथ ही उनकी राजनीतिक पारी समाप्त हो सकती है।

सोनिया गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की सफलता से गदगद नजर आई। सोनिया गांधी ने मंच से ही इसके लिए बेटे राहुल गाँधी की प्रशंसा की और उन्हें बधाई दी।

अपने भाषण में सोनिया गांधी ने अपनी राजनीतिक पारी को विराम देने यानी सियासत से संन्यास की तरफ इशारा किया हैं। सोनिया गांधी ने कहा कि 1998 में जब मैं पहली बार पार्टी अध्यक्ष बनी तब से लेकर आज तक यानी पिछले 25 सालों में बहुत कुछ अच्छा और कुछ बुरा अनुभव भी रहा।

 

Read Also – RRR को ऑस्कर से पहले हॅालीवुड मूवी में बजा जीत का डंका, SS राजामौली की स्पीच ने जीता सबका दिल

 

अपने भाषण में सोनिया गांधी ने कहा है कि 2004 और 2009 में पार्टी का परफॉर्मेंस हो या फिर मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाने का मेरा निर्णय यह व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिए संतोषजनक रहा। इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का मुझे पूरा सहयोग मिला। जिस बात से मुझे सबसे ज्यादा संतुष्टि है, वह ये कि भारत जोड़ो यात्रा के साथ अब मेरी पारी समाप्त हो सकती है। ये पार्टी के लिए एक महत्त्वपूर्ण मोड़ है।

सोनिया गांधी ने अपने भाषण में कहा है कि यह कांग्रेस और पूरे देश के लिए एक चुनौतीपूर्ण समय है।भाजपा-आरएसएस ने देश की हर एक संस्था पर कब्जा कर लिया है और उसे उलट दिया है।

इसी के साथ कांग्रेस ने अपने संविधान में कई बड़े संसोधन किए हैं। जिसमें आरक्षण, सदस्यता, AICC मेंबर, CWC और संगठन की इकाइयां को लेकर नियम बदल दिए गए हैं।पीसीसी और AICC में आरक्षण के तहत ST/SC और ओबीसी को 50 फीसदी आरक्षण का प्रस्ताव है इसमे आरक्षित और अनारक्षित में 50 फीसदी जगह महिलाओं और 50 साल से कम उम्र के लोगों के लिए होगी।वही सदस्यता को लेकर फैसला हुआ है कि अब कांग्रेस में केवल डिजिटल सदस्यता होगी कांग्रेस की सदस्यता डिटेल में माता और पत्नी का भी नाम भी जुड़ेगा।

साथ ही संगठन के स्ट्रक्चर में बदलाव होगा।थर्ड जेंडर को संगठन में जगह मिलेगी।पंचायत समिति और वार्ड समिति बनाई जाएगी।अब CWC में 23+2 की जगह 35 सदस्य होंगे ।इसमें से 50 फीसदी SC/ST/OBC/Minority/YOUTH/WOMEN के लिए आरक्षित होगी।

कांग्रेस महाधिवेशन के दूसरे दिन पार्टी अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने अपना भाषण देते हुए संगठन की मजबूती पर जोर दिया है

पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने भाषण के दौरान बीजेपी सरकार पर प्रतिशोध की राजनीति का आरोप लगाते हुए कार्यकर्ताओं से रोने की बजाय लड़ाई जारी रखने का आह्वान किया है।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *