Kerala News: केरल में पलक्कड़ विधानसभा सीट पर उप-चुनाव होने वाला है। उम्मीदवार के नाम को लेकर कांग्रेस में विवाद शुरू हो गया है। कांग्रेस के डिजिटल मीडिया संयोजक डॉ. पी. सरीन ने पार्टी की तरफ से लिए गए फैसले का विरोध किया। इसके बाद पार्टी ने गुरुवार को उन्हें पद से हटा दिया।केपीसीसी ने ये निर्णय उसी समय लिया, जब सरीन ने पलक्कड़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और एलडीएफ के साथ मिलकर आगे काम करने की इच्छा जाहिर की।
Read also-Siwan: बिहार में जहरीली शराब बनी काल, छह लोगों की दर्दनाक मौत, 14 अस्पताल में भर्ती
पार्टी से किया निष्कासित – सरीन ने प्रेस कांग्रेस के दौरान विपक्षी नेता वी.डी. सतीशन, वडकारा के सांसद शफी परमबिल और पलक्कड़ उप-चुनाव के उम्मीदवार राहुल ममकूटथिल समेत कांग्रेस नेताओं के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए।इसके तुरंत बाद केरल में कांग्रेस पार्टी के प्रमुख के. सुधाकरन ने सरीन को पार्टी से निष्कासित करने का ऐलान कर दिया।केपीसीसी ने कहा कि सरीन के आरोप पार्टी के खिलाफ हैं।
Read also-अमेरिका में कोई भी बने राष्ट्रपति, भारत से मिलकर ही आगे बढ़ना होगा !
ए. के. बालन, सदस्य, सीपीएम स्टेट सेक्रेटरी, केरल: उन्होंने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका आरोप है कि विपक्ष के नेता और वामपंथियों को दरकिनार करने के लिए हम बीजेपी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। इससे केरल में हालात खराब हो सकते हैं। इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। हम लंबे समय से ये कह रहे हैं और अब एक कांग्रेसी ने भी इसकी पुष्टि की है। हमने आगामी उप-चुनाव के लिए उम्मीदवार चुनने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस प्रक्रिया के बीच में ये आरोप सामने आए हैं। हम जल्द ही कोई फैसला लेंगे।”