बहादुरगढ़- हरियाणा की रोहतक लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि ” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में बीजेपी के सामने कांग्रेस देश-प्रदेश में कहीं टिक नहीं पा रही है।”
आपको बता दें, रोहतक लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने शनिवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में बीजेपी के सामने कांग्रेस देश-प्रदेश में कही नहीं टिक पा रही है। कांग्रेस पार्टी केवल भ्रष्टाचार, परिवारवाद व जातिवाद तक ही सीमित रह गई है। ऐसे में जनता अब पूर्ण रूप से बीजेपी में अपनी आस्था जता रही है। संसद में सांसदों के निलंबन को लेकर पूछे गए सवाल पर सांसद डा. शर्मा ने कहा कि इससे सरकार का कोई लेना देना नहीं है। नियमों के मुताबिक गलत आचरण पर सांसदों का निलंबन होता है। इस मुद्दे को उठाकर विपक्ष केवल अपनी झेप मिटा रहा है। ये बयान उन्होंने तब दिया जब वह बहादुरगढ़ में दिल्ली रोड स्थित दिल्ली अस्पताल के हृदय व फेफड़े रोग निदान यूनिट का शुभारम्भ करने पहुंचे थे। यहां पहुंचने पर बीजेपी सांसद डॉ. अरविंद शर्मा का दिल्ली अस्पताल के निदेशक डॉ. श्रवण बंसल व डॉ. राजरानी बंसल ने अभिनंदन किया।
Read Also: राजधानी में ग्रैप-थ्री फिर से शुरू, अनावश्यक निर्माण कार्य पर रोक- पर्यावरण मंत्री गोपाल राय
पत्रकारों से बातचीत में सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ने अंग्रेजों के समय के कई काले कानूनों को रद्द किया और उनमें बदलाव करते हुए देश की सुरक्षा के लिए सख्त कानून लागू किये। आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार का नया कानून न केवल आंतकवाद का खात्मा करेगा बल्कि लोगों में सुरक्षा की भावना को भी जागृत करेगा। रेपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम से हरियाणावासियों को दिल्ली से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। द्वारका से वाया बाढ़सा झज्जर होते हुए दादरी तक इसका विस्तार होगा। इसके बाद दिल्ली से बहादुरगढ़ के लिए भी इसको हरी झंडी मिल चुकी है जो न केवल सुगम यात्रा के लिए कारगर साबित होगी बल्कि व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने श्रीमद्भागवत गीता की जयंती को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का भी आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र जिला में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के गीता महोत्सव समारोह का आयोजन हो रहा है और इसी के साथ-साथ सरकार की ओर से सभी जिलों में भी गीता जयंती महोत्सव हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने हरियाणा की पावन धरा पर गीता का संदेश दिया था। आज पूरा विश्व गीता के सार का अनुसशरण कर आत्मसात हो रहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
