Congress: कांग्रेस ने गुरुवार को मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार से इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों पर जवाब मांगा और सरकार को जवाबदेह बनाने के लिए सर्वोच्च न्यायालय स्तर की स्वतंत्र जांच की मांग की।कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और पूछा कि एशियन डेवलपमेंट बैंक से मिले लाखों डॉलर का क्या हुआ? जो इंदौर समेत मध्य प्रदेश के शहरों में पुरानी पाइपलाइन बदलने के लिए थे।Congress
Read also- I-PAC ऑफिस में ED की छापेमारी से बंगाल में सियासत तेज, ED ने किया कोर्ट का रुख
खेड़ा ने कहा, “ये एक ऐसा राज्य है, जहां बीजेपी लंबे समय से डबल इंजन की सरकार चला रही है। इंदौर स्वच्छ भारत सूची में करीब नौ बार टॉप पर रहा है। ये सरकार के नारों और योजनाओं- ‘स्वच्छ भारत, इंदौर नंबर वन’ और ‘हर घर जल योजना’ की पोल खोलता है।”उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश के इंदौर में बीजेपी सरकार की घोर लापरवाही, नाकामी और साफ तौर पर अनदेखी की वजह से छह महीने के बच्चे समेत 18 बेगुनाह लोगों की जान चली गई।Congress
Read also- BJP सासंद का बड़ा बयान, बोले- महात्मा गांधी के नाम पर देश को भ्रमित कर रही है कांग्रेस
उन्होंने कहा, “2003 में एडीबी से मिले 20 करोड़ डॉलर के कर्ज और मध्य प्रदेश सरकार को शहरी जल आपूर्ति और पर्यावरण विकास परियोजना के लिए मिले 7.1 करोड़ डॉलर के कर्ज का क्या हुआ, जिसमें भोपाल, ग्वालियर, इंदौर और जबलपुर शहर शामिल थे?“Congress
