Gandhi Jayanti: आज प्रधानमंत्री मोदी ने गांधी जयंती पर उनकी स्मृति को याद करते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक विशिष्ट संदेश लिखा- सभी देशवासियों की ओर से पूज्य बापू को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन। सत्य, सद्भाव और समानता पर आधारित उनका जीवन और आदर्श सदा देशवासियों को प्रेरणा देगा। Gandhi Jayanti:
Read Also: ईरान ने इजराइल पर बरसाईं मिसाइलें, रॉकेट अलार्म एक्टिव
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी बुधवार यानी आज 2 अक्टूबर को दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी की 155वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी। महात्मा गांधी की जयंती देशभर में ‘गांधी जयंती’ के नाम से मशहूर है। राष्ट्रपिता कहलाने वाले गांधीजी ने सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों का दृढ़ता से पालन किया। इससे दुनिया भर के नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रेरणा मिली।
Read Also: फांसी लगाकर टीचर ने की खुदकुशी, BSA और साथियों पर उत्पीड़न का आरोप
साथ ही आज सुबह लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने भी राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी और राहुल गांधी के अलावा राजघाट पर कई प्रमुख नेता ने राष्ट्रपिता को याद किया। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी एक्स पर लिखा, “पूज्य बापू की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। हम सभी को बापू का पूरा जीवन, व्यक्तित्व, विचार और संघर्ष प्रेरणा देते हैं। भारत ही नहीं, आने वाली पीढ़ियां भी उनसे प्रेरणा लेंगी।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter