Maharashtra: महाराष्ट्र के पुणे जिले में बुधवार यानी की आज 2 अक्टूबर की सुबह एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इसके हाद उसमें आग लग गई, जिसमें दो पायलट और एक इंजीनियर की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दिल्ली की प्राइवेट कंपनी हेरिटेज एविएशन का हेलीकॉप्टर पुणे के ऑक्सफोर्ड काउंटी गोल्फ कोर्स हेलीपैड से उड़ान भरकर मुंबई के जुहू जा रहा था, तभी सुबह सात बजकर 40 मिनट पर क्रैश हो गया।
Read Also: PM मोदी ने विजय घाट पर लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि
पुलिस के मुताबिक ये घटना गोल्फ कोर्स के नजदीक बावधान एरिया में पहाड़ी के पास हुई। पुलिस उपायुक्त विशाल गायकवाड़ ने बताया कि हेरिटेज एविएशन का हेलीकॉप्टर ऑक्सफोर्ड काउंटी गोल्फ कोर्स के हेलीपैड से उड़ान भरकर बावधान के पास पहाड़ी इलाके में क्रैश हो गया, जिससे हेलीकॉप्टर में सवार दो पायलट और एक इंजीनियर की मौत हो गई। नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारी ने भी बताया कि ये घटना सुबह 7.40 बजे हुई और उन्होंने पुष्टि की कि हादसा अगस्ता 109 हेलीकॉप्टर हेरिटेज एविएशन में हुआ। पुलिस ने बताया कि क्रैश होने के बाद हेलीकॉप्टर में आग लग गई। तुरंत दमकल की गाड़ियां और पानी के टैंकर मौके पर पहुंच गए। शुरुआती जानकारी से पता चला है कि इलाके में कोहरे की वजह से हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter