Hardeep Puri on Rahul Gandhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा के दौरान सिख समुदाय पर की गई टिप्पणी का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा कि उन्होंने खालिस्तानी अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू से समर्थन लिया है।गुरपतवंत सिंह पन्नू ने राहुल गांधी के बयान को सही ठहराते हुए कहा कि राहुल ने काफी बोल्ड स्टेटमेंट दिया है। उनका ये बयान सिख फॉर जस्टिस के अलग खालिस्तान देश की मांग को जस्टिफाई करता है।
Read also-हरियाणा में विनेश फोगाट ने भरी जीत की हुंकार, जुलाना सीट से किया नामांकन
सिख फॉर जस्टिस के रुख – पन्नू ने कहा कि भारत में सिखों की हालत पर राहुल गांधी ने जो बयान दिया है वो न केवल साहसिक है बल्कि 1947 के बाद से भारत में सिखों पर हो रहे अत्याचार को दिखाता है। ये पंजाब की आजादी के लिहाज से सिख फॉर जस्टिस के रुख की भी पुष्टि करता है।
Read also-क्या है राधा अष्टमी का महत्व, क्यों रहता है भक्तों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार ?
कांग्रेस ने बीजेपी पर की टिप्पणी- कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी भारत को लेकर पीएम मोदी के विजन से सहमत नहीं है।अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने फ्रीज किए गए बैंक खातों के साथ मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ा।
राहुल गांधी ने दिया ये बयान- अमेरिका में प्रवासी भारतीयों से बातचीत करते हुए राहुल गांधा ने एक व्यक्ति का नाम पूछा। उस व्यक्ति ने अपना नाम बलिंदर सिंह बताया। इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि भारत में इस बात को लेकर लड़ाई है कि क्या इन्हें एक सिख के तौर पर पगड़ी और कड़ा (Turban and Bracelet ) पहनने की इजाजत दी जाएगी? क्या एक सिख गुरुद्वारे जा सकता है? लड़ाई राजनीति को लेकर नहीं है। इस तरह की लड़ाई सिर्फ सिखों के लिए नहीं, बल्कि सभी धर्मों के लिए है।