PM Modi on Emergency :प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने सोमवार को कहा कि पीएम मोदी को 18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत सकारात्मक तरीके से करनी चाहिए थी लेकिन उन्होंने नेगेटिव बातों से की।
Read also-भाजपा सांसद संबित पात्रा ने प्रोटेम स्पीकर पर दिया बयान,गरमाई सियासत,जानें पूरा मामला
प्रधानमंत्री ने कही ये बात- साथियों, आज हम 24 जून को मिल रहे हैं, कल 25 जून है जो लोग इस देश के संविधान की गरिमा से समर्पित हैं, जो लोग भारत के लोकतांत्रिक परंपराओं पर निष्ठा रखते हैं। उनके लिए 25 जून न भूलने वाला दिवस है। कल 25 जून को भारत के लोकतंत्र में जो काला धब्बा लगा था, उसके 50 वर्ष हो रहे हैं। भारत की नई पीढ़ी इस बात को कभी नहीं भूलेगी कि भारत के संविधान को पूरी तरह नकार दिया गया था। भारत के संविधान की पूरी तरह से अवहेलना की गई। देश को जेलखाना बना दिया गया था, लोकतंत्र को पूरी तरह दबोच दिया गया था।”
Read Also: Anupam Kher : एक्टर अनुपम खेर ने दफ्तर में हुई चोरी, दो चोर गिरफ्तार
कांग्रेस नेता रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कांग्रेस नेता रॉबर्ट वाड्रा ने कहा जब ये संसद का पहला दिन है, तो इस देश के प्रधानमंत्री और नेता को ज्यादा सही तरीके से बोलना चाहिए ताकि हम सही शुरुआत कर सकें। हमें नकारात्मक चीजों की याद दिलाकर जो वे हमेशा करते हैं और हमने इसे देखा है जिस तरह से वे हर उस चीज का राजनैतिकरण करते हैं जिसका कोई आधार नहीं है, उनके सभी भाषण वास्तव में कमजोर हैं। हमें अपने देश के प्रधानमंत्री से इस तरह के भाषण की उम्मीद नहीं थी।”