(प्रदीप कुमार): राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के जम्मू-कश्मीर पहुंचने से पहले दिल्ली में कई नेताओं की कांग्रेस में घर वापसी हुई है। ये नेता गुलाम नबी आजाद के साथ पार्टी छोड़ कर गए थे। इसमें पूर्व उपमुख्यमंत्री ताराचंद, पूर्व मंत्री पीरजादा मोहम्मद और अन्य शामिल है। राहुल गांधी की अगुवाई में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा के जम्मू कश्मीर पहुंचने से पहले कांग्रेस छोड़कर गए कई नेताओं की आज दिल्ली में घर वापसी हुई है।
इनमें जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद सहित कई वरिष्ठ नेताओ ने दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी में वापसी कर ली।कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल,जयराम रमेश और पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बात की जानकारी दी। केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा को समर्थन करने वाला हर व्यक्ति इस यात्रा से जुड़ रहा है।
इन नेताओं ने गुलाम नबी आजाद के साथ कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी।ताराचंद के अलावा, कांग्रेस के खेमे में लौटने वाले अन्य प्रमुख नेताओं में पूर्व मंत्री पीरजादा मोहम्मद सईद,पूर्व विधायक बलवान सिंह और गुलाम नबी आजाद की डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के जम्मू जिला अध्यक्ष विनोद शर्मा भी शामिल हैं। कांग्रेस पार्टी में वापस लौटे पूर्व उपमुख्यमंत्री ताराचंद ने इस मौके पर कहा कि वह जज्बात में गुलाम नबी आजाद के साथ गए थे लेकिन अब जब वह सेकुलर का रास्ता छोड़कर भूल भुलैया की ओर जाते नजर आए तो हम वापस अपनी पुरानी पार्टी में लौट आए हैं।
ताराचंद ने कहा कि जज़्बात और किसी की दोस्ती में आकर जल्दबाजी में ज़िंदगी की सबसे बड़ी भूल की।इस मौके पर पूर्व मंत्री पीरजादा मोहम्मद सईद ने कहा कि 50 साल कांग्रेस में रहा, जज़्बात में आकर भूल कर बैठा। मैं माफी मांगता हूं कश्मीर, हिंदुस्तान और कांग्रेस से।जम्मू कश्मीर के लोग गांधी परिवार से प्यार करते हैं। वहीं कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने जम्मू-कश्मीर के नेताओं की पार्टी में घर वापसी को छुट्टी पर गए नेताओं की वापसी बताया। जयराम रमेश ने कहा कि आज 19 नेताओं को शामिल होना था, 17 शामिल हुए हैं अन्य भी जल्द शामिल होंगे।
Read also: कानपुर चिड़ियाघर में शावक बाघ का नाम रखा गया रवीना, एक्ट्रेस ने जताई ख़ुशी
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 20 जनवरी को जम्मू कश्मीर में एंट्री करेगी राहुल गांधी 30 जनवरी को जम्मू कश्मीर में तिरंगा फहराएंगे,ऐसे में आजाद के साथ कांग्रेस छोड़कर गए नेताओं की कांग्रेस पार्टी में हुई घर वापसी को राजनीतिक माहौल बनाने के तौर पर अहम माना जा रहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

