Gaurav Gogoi on Ashwini Vaishnaw :कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने गुरुवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर निशाना साधते हुए कहा कि वे रील बनाने में व्यस्त हैं, वे रील और डिरेल मंत्री हैं।गोगोई ने कहा, “पिछले एक-डेढ़ साल में रेलवे की घटनाएं बढ़ी हैं और रेल मंत्री रील बनाने में व्यस्त हैं। वे रेल मंत्री नहीं हैं, वे रील और डिरेल मंत्री हैं। नैतिक रूप से वैष्णव को इस्तीफा देना चाहिए। पिछले दो महीनों में 70 लोग मारे गए हैं और पिछले साल बालासोर पटरी दुर्घटना में 300 लोग मारे गए थे।”
Read also-स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर बढ़ाया देश का मान ,खेल मंत्री ने दी मेडल जीतने पर बधाई
भारत में बढ़ी रेल दुर्घटना- पिछले एक डेढ़ साल में रेलवे के हादसे बढ़ रहे हैं और मंत्री सिर्फ रील बनाने में व्यवस्था हैं ये रेल वे मंत्री नहीं है रील मंत्री हैं। ये रेल मंत्री नहीं हैं डिरेलमेंट मंत्री है और सिर्फ नैतिक तौर पर पिछले दो महीने में 14 लोगों की मृत्यु हुई, 70 लोगों की हत्या हुई। पिछले साल 300 लोगों की मृत्यु हुई उसी आधार पर उनको आज इस्तीफा देना चाहिए।
Read also-Paris Olympics: ओलंपिक मेडल से चूकने के बाद रमिता जिंदल बोलीं- मैंने अपना बेस्ट दिया
BJP पर लगाया गंभीर आरोप- भाजपा की परंपरा है चाहे शिक्षा मंत्री हो वो नैतिक जिम्मेवारी नहीं लेता, चाहे रेलवे मंत्री हो वो जिम्मेवारी नहीं लेता और जिस प्रकार की भाषा का उपयोग जैसे मुंह में कीचड़ भरा हो और सदन के भीतर कीचड़ फेंकने का काम करते हैं। देश के प्रति कोई जवाबदेही नहीं है। इसके विरोध में जो पूरा वक्तव्य आया था,तो संतोशजनक नहीं थी। इसलिए वो भागे और आज इंडिया अलायंस के पार्टी ने कांग्रेस, टीएमसी, सपा, लेफ्ट पार्टी हम सभी ने वॉकआउट किया।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter