Paris Olympics 2024: रमिता जिंदल ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट के फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन भारत के लिए दूसरा पदक पाने से चूक गईं। पेरिस ओलंपिक गेम्स में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट के फाइनल में सातवें नंबर पर रहीं भारतीय निशानेबाज रमिता जिंदल को मेडल न जीत पाने का मलाल है। पेरिस से वापस देश पहुंचीं रमिता ने कहा कि इवेंट के फाइनल में उन्होंने सबसे बेहतर कोशिश की लेकिन दिन उनका नहीं था। रमिता ने भरोसा दिलाया कि वे दमदार वापसी करेंगी।
Read also-Uttarakhand में बारिश ने ढाया कहर, केदारनाथ में फंसे 200 यात्री, चारधाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन बंद
20 साल की रमिता ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में 145.3 स्कोर किया। जब एलिमिनेशन शुरू हुआ तो वे दस शॉट के बाद सातवें नंबर पर थीं। इसके बाद उन्होंने 10.5 का शॉट लगाकर छठी पोजीशन हासिल की और नॉर्वे की हेग लीनेट डस्टाड बाहर हो गईं। अगले शॉट पर रमिता बाहर हुईं। रविवार को क्वालीफिकेशन में वे पांचवें नंबर पर रही थी।
Read also-भारतीय टीम के पूर्व कोच का निधन, BCCI ने अंशुमान गायकवाड़ के निधन पर जताया दुख
“मुझे बहुत खुशी है कि मुझे भारत की तरफ से ओलंपिक में हिस्सा लेने का मौका मिला और मैं खुश हूं कि मैं वहां बेहतर परफॉर्मेंस करने और देश की तरफ से बढ़िया टक्कर देने में कामयाब रही। मैं कुछ दिन शूटिंग से दूर रहूंगी और फिर मैं बुलंद हौसले और बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ दोबारा वापसी करूंगी। अभी कोई कंपटीशन सेटअप नहीं है। ये नेशनल्स के साथ नवंबर से शुरू होगा।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter