Kharge on OM BIRLA: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर कहा कि संसद परिसर में बीजेपी सांसदों ने उन्हें धक्का दिया, जिसके बाद उन्होंने अपना संतुलन खो दिया।राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने लोकसभा अध्यक्ष से बीजेपी सांसदों के उन्हें “धक्का” देने की जांच का आदेश देने को कहा। उनका कहना है कि ये सिर्फ उन पर नहीं बल्कि राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला था।
Read also- DMK कार्यकर्ताओं ने चेन्नई में आंबेडकर पर अमित शाह के बयान को लेकर किया प्रदर्शन
उन्होंने कहा, “बीजेपी सांसदों ने मुझे शारीरिक रूप से धक्का दिया, मेरा संतुलन बिगड़ गया और मुझे मकर द्वार के सामने जमीन पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा।उनका ये बयान डॉ. बी. आर. आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर संसद परिसर में विपक्ष और एनडीए सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की के बाद आया है, जिसमें बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी चोटिल हो गए थे।बीजेपी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर वरिष्ठ सांसद को धक्का देने का आरोप लगाया। जिसे राहुल ने खारिज कर दिया।
Read also- संसद में हाथापाई की घटना में एनडीए सांसदों ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

