Congress President- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को कहा कि कोई भी दूसरी पार्टी भारतीय संविधान का श्रेय नहीं ले सकती।मल्लिकार्जुन खड़गे ने हैदराबाद में एक रैली में कहा, “किसी भी दलित को किसी दूसरी पार्टी में जगह नहीं मिलती क्योंकि संविधान का मसौदा तैयार करने में उनका कोई हाथ नहीं है।
बी. आर. अंबेडकर ने जवाहरलाल नेहरू के साथ और महात्मा गांधी के समर्थन से संविधान का मसौदा तैयार किया, आरक्षण उसी की वजह से है। उन्होंने ये भी कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर सभी कांग्रेस सरकारों की तरफ से अपनाई गई शिक्षा प्रणाली की वजह से हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे, अध्यक्ष, कांग्रेस ने कहा कि “कोई दलित को दूसरी पार्टियों में स्थान नहीं है। इसलिए नहीं है क्योंकि वो कभी संविधान बनाने में उनका कोई हाथ नहीं है। केवल एक व्यक्ति जवाहरलाल नेहरू जी के साथ और महात्मा गांधी जी के सपोर्ट से डॉक्टर बाबा साहेब अंबेडकर ने इस देश का संविधान बनाया और उसी की वजह से आरक्षण है।”
Read also –हैदराबाद में गरजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कहा -केसीआर और भाजपा में है सांठगांठ
1947 के पहले लिटरेसी रेट क्या थी? सिर्फ 18 परसेंट थी और 2013-14 तक 74 परसेंट पढ़े-लिखे लोगों को हमने तैयार किया, उसमें मोदी भी आए, शाह भी आए, केसीआर भी आए, सभी आए। क्योंकि 18 फीसदी में तो नहीं आते वो लोग क्योंकि आजादी के पहले का है वो आंकड़ा। इसमें हमने ये सभी लोगों को पढ़ाया- लिखाया, वो बड़े होने के बाद हमारे सिर पर हाथ रख रहे हैं। मोदी जी कहते हैं कि देश को बहुत मजबूत बनाएंगो और मैंने जो काम किया है उससे सभी को सुख और शांति मिलेगी ये कहते थे। सबसे ज्यादा बच्चे अगर कहीं मरते हैं तो वो गुजरात में मरते हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
