हरियाणा विधानसभा चुनाव के सियासी संग्राम के लिए कांग्रेस ने अपने 31 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान और विनेश फोगाट समेत कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं।
Read Also: कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने की पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा से मुलाकात
कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर जानकारी शेयर कर लिखा कि “कांग्रेस अध्यक्ष @kharge की अध्यक्षता में आयोजित ‘केंद्रीय चुनाव समिति’ की बैठक में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट ।”
कालका से प्रदीप चौधरी, नारायणगढ़ से शैली चौधरी, साढौरा से रेणू बाला, रादौर से बिशनलाल सैनी, लाडवा से मेवा सिंह, शाहबाद से रामकरण, नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोंदर, असंध से शमशेर गोगी, समालखा से धर्म सिंह छौक्कर, खरखौदा से जयवीर सिंह, सोनीपत से सुरेंद्र पंवार, गोहाना से जगबीर सिंह मलिक, बड़ौदा से इंदु राज सिंह नरवाल, जुलाना से विनेश फोगाट, सफीदों से सुभाष गंगोली, कालांवाली से शीशपाल सिंह, डबवाली से अमित सिहाग, गढ़ी सांपला किलोई से भूपेंद्र हुड्डा, रोहतक से भरत भूषण बत्रा, कलानौर से शकुंतला खटक, बहादुरगढ़ से राजेंद्र सिंह जून, बादली से कुलदीप वत्स, झज्जर से गीता भुक्कल, बेरी से डॉ रघुवीर सिंह कादयान, महेंद्रगढ़ से राव दान सिंह, रेवाड़ी से चिरंजीव राव, नूंह से आफताब अहमद, फिरोजपुर झिरका से मामन खान, पुन्हाना से मुहम्मद इलियास, होडल से उदयभान और फरीदाबाद NIT से नीरज शर्मा को टिकट दिया गया है।