गुजरात में शुरु हुआ कांग्रेस अधिवेशन, CWC बैठक में संगठनात्मक सुधारों और मौजूदा चुनौतियों पर हुई चर्चा

Congress CWC Meeting: कांग्रेस विस्तारित कार्य समिति CWC की बैठक आज अहमदाबाद, गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटेल मेमोरियल में आयोजित हुई।कल हो रहे कांग्रेस अधिवेशन से पहले हुई इस बैठक में आगामी रणनीतियों, संगठनात्मक सुधारों और देश के समक्ष मौजूदा चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा हुई है।बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित CWC के सदस्य, प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) अध्यक्ष, कांग्रेस विधायक दल (CLP) नेता, मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे है।

बैठक में ‘न्यायपथ’ संकल्प पर चर्चा हुई, जिसमें सभी सदस्यों ने अपनी राय रखी। बैठक को लेकर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि यह प्रस्ताव कांग्रेस की भविष्य की दिशा और देश में न्याय, समानता व संविधान की रक्षा जैसे मूल्यों को मजबूत करने पर केंद्रित था, कांग्रेस व्यापक बदलाव लेकर आएगी।बैठक में सरदार पटेल को समर्पित एक विशेष प्रस्ताव पर विचार-विमर्श किया गया और इसे पारित किया गया। यह कदम गुजरात की धरती पर उनकी विरासत को याद करने और कांग्रेस के ऐतिहासिक मूल्यों को रेखांकित करने के लिए उठाया गया।

Read also-Renuka Swamy Murder: सुनवाई पर पेश नहीं हुए कन्नड़ अभिनेता दर्शन, न्यायालय ने लगाई कड़ी फटकार

CWC बैठक में नेताओं ने देश में विपक्ष की आवाज को दबाने, दबाव और टकराव की राजनीति पर चिंता जताई। इस संदर्भ में लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए एकजुटता पर बल दिया गया।वही बैठक में संगठनात्मक सुधार और चुनावी रणनीति पर अहम चर्चा की गई। बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों और संगठन में बदलाव पर भी मंथन हुआ। जिला कांग्रेस समितियों DCC को अधिक अधिकार देने जैसे सुधारों पर भी सहमति बनी। CWC बैठक में कांग्रेस नेताओं ने महात्मा गांधी और सरदार पटेल के विचारों को आगे बढ़ाने और सर्वधर्म समभाव को बनाए रखने का संकल्प दोहराया। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नेहरू बनाम पटेल को लेकर बीजेपी पर भ्रम फैलाने के आरोप लगाए हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि दोनों नेताओं में राष्ट्र को आगे बढ़ाने में एकजुट होकर अपना योगदान दिया।

Read also-वित्त मंत्री सीतारमण यूरोप के छह दिवसीय दौरे पर लंदन पहुंची, रेचल रीव्स से करेंगी वार्ता

CWC बैठक में स्थायी और विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल रहे। हालांकि बैठक में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शामिल नहीं रही इसको लेकर कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पहले से ही निर्धारित विदेश दौरे के चलते प्रियंका गांधी अधिवेशन में शिरकत नहीं कर पायी।बहरहाल यह अधिवेशन, जो 64 साल बाद गुजरात में हो रहा है, कांग्रेस के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ माना जा रहा है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *