कांग्रेस ने आज भारत जोड़ो यात्रा को लेकर केंद्र और बीजेपी पर लगाए बड़े आरोप

(प्रदीप कुमार): कांग्रेस ने आज भारत जोड़ो यात्रा को लेकर केंद्र और बीजेपी पर बड़े आरोप लगाए हैं। कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश और कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कई आरोप लगाए है। कांग्रेस प्रवक्ता और आईटी सेल की हेड सुप्रिया श्रीनेत में एक के बाद एक कई घटनाक्रमों का हवाला देकर यात्रा को बदनाम करने के लिए बीजेपी पर झूठ फैलाने के आरोप लगाए हैं।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बीजेपी और केंद्र सरकार को घेरते हुए भारत जोड़ो यात्रा को रोकने के लिए खुफिया अधिकारियों का उपयोग करने के आरोप लगाये है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने जानकारी दी है कि पार्टी ने इस मामले में हरियाणा के सोहना में पुलिस में एक शिकायत भी दर्ज कराई है।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि ‘कुछ दिनों पहले हमारी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल लोगों के लिए विश्राम के लिए तैयार कंटेनर में हरियाणा सरकार के कुछ अधिकारी पाए गए। जब हमने उनसे पूछा कि क्या कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि शौचालय का इस्तेमाल कर रहे हैं। हमने सोहना पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी है।कांग्रेस कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट में सेक्रेटरी और ‘भारत यात्री’ वैभव वालिया ने सोहना में ये शिकायत दर्ज कराई है। जयराम रमेश ने कहा कि बाद में हमें जानकारी मिली कि वे हरियाणा सरकार के खुफिया अधिकारी हैं।जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि वहां डबल इंजन सरकार है तो ये सब ऊपर से कहने पर किया गया होगा।’

जयराम रमेश ने कहा कि दो-तीन दिन पहले हरियाणा के कई लोग मुझसे आकर मिले और कहा कि IB के कुछ अधिकारी उनसे मिले है और वह पूछताछ कर रहे हैं कि आपने राहुल गांधी से मुलाकात की है किस विषय पर मिले हैं क्या ज्ञापन सौंपा है। किस विषय पर बातचीत हुई है क्या उसकी कॉपी मिल सकती है। जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि कहा कि IB ने इनमें से कई किसान संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं पूर्व सैनिकों से पूछताछ की है। जयराम रमेश ने कहा कि हमारी यात्रा पूरी तरह पारदर्शी है। हमारे पास कुछ भी छिपाने के लिए नहीं है।

Read also: लालू यादव पर से सीबीआई ने कसा शिकंजा, सालों से बंद केस किया रीओपन

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने यात्रा में बच्चों के इस्तेमाल के आरोप को लेकर संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप भी लगाया।जयराम रमेश ने कहा कि हमें चुनाव आयोग और एनसीपीसीआर से नोटिस मिला है इसका हमने विस्तार से जवाब दिया है। जयराम रमेश ने सवाल उठाया कि जब प्रधानमंत्री ने गुजरात विधानसभा के दौरान छोटी बच्ची का इस्तेमाल प्रचार के लिए किया और हमने चुनाव आयोग और एनसीपीसीआर को इससे अवगत कराया तो कोई कदम नहीं उठाया गया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *