Congress: कैप्टन अजय का टिकट कटने के बाद रेवाड़ी में कार्यकर्ताओं संग बैठक के बाद क्या बोले चिरंजीव राव ?-जानिए

Congress: गुरुग्राम लोकसभा से कांग्रेस ने राज बब्बर को चुनावी मैदान में उतारा है। राज बब्बर को टिकट देने से कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं वहीं उनके बेटे रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव ने पिता की टिकट कटने के बाद गुरुवार को कार्यकर्ताओं संग अहम बैठक की है। इस बैठक को लेकर उन्होंने क्या प्रतिक्रिया दी है आइये जानते हैं।

Read Also: Type 2 Diabetes: डायबिटीज के मरीज जरूर बरतें सावधानी, प्रदूषण के कारण भी बढ़ जाता है शुगर लेवल !

रेवाड़ी में अपने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कैप्टन अजय यादव के बेटे व रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव ने कहा है कि टिकट भले ही कैप्टन अजय को नहीं मिली हो लेकिन हम सबने Congress पार्टी को मजबूत करने के लिए और राज बब्बर को जिताने के लिए काम करना है।

आपको बता दें, चिरंजीव राव ने रेवाड़ी के मॉडल टाउन स्थित अपने निवास स्थान पर कार्यकर्ताओं के साथ ये बैठक की है। बैठक में पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव मौजूद नहीं थे। इस बारे में चिरंजीव राव ने कहा कि कैप्टन अजय कांग्रेस में ओबीसी सेल के चैयरमैन हैं इसलिए वो व्यस्त है, लेकिन कैप्टन अजय यादव और उनका हर एक कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी के साथ है।

Read Also: BJP ने जारी की रायबरेली और कैसरगंज के प्रत्याशियों की लिस्ट, जानें किसे मिला टिकट ?

पत्रकारों से बातचीत करते हुए Congress विधायक चिरंजीव राव ने BJP उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह पर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह राज बब्बर को बाहरी बताते हैं, मगर हकीकत में राव इंद्रजीत सिंह ही बाहरी हैं। क्योंकि राव इंद्रजीत सिंह लोगों के बीच ना रहकर दिल्ली या विदेश में ज्यादा रहते हैं। रेवाड़ी विधायक चिरंजीव ने रेवाड़ी की बदहाली का जिम्मेदार भी राव इंद्रजीत सिंह को ही बताया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *