Jaiswal Bridge: (प्रदीप कुमार) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी दी है कि जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय राजमार्ग(एनएच)-44 के उधमपुर-रामबन खंड पर चिनाब नदी पर 2-लेन के जैसवाल पुल का निर्माण पूरा हो गया है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सावधानीपूर्वक डिजाइन किया गया यह बैलेंस्ड कैंटिलीवर पुल 118 मीटर तक फैला है और इसे 20 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि इस पुल के बनने से दोहरे उद्देश्य पूरे होंगे। पहले, यह चंदरकोट से रामबन खंड तक भीड़भाड़ को कम करेगा, जिससे वाहनों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित होगी। दूसरे, यह जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर ‘श्री अमरनाथ यात्रा’ के दौरान वाहनों और तीर्थयात्रियों के निर्बाध आवागमन की सुविधा प्रदान करेगा, जो शीघ्र ही शुरू होने वाला है।
Read also –लखनऊ कोर्ट में हुए शूटआउट में घायल बच्ची से मिलने पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में हम जम्मू-कश्मीर को असाधारण राजमार्ग अवसंरचना प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम हैं। गडकरी ने कहा कि यह परिवर्तनकारी विकास न केवल क्षेत्र के आर्थिक विकास में योगदान देगा, बल्कि एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में इसके आकर्षण को ओर भी बढ़ाएगा।
Jaiswal Bridge
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

