इंदिरा गांधी की हत्या के जश्र्न पर बोले विदेश मंत्री ये कनाडा के लिए ठीक नहीं

कनाडा में पूर्व PM इंदिरा गांधी की हत्या का जश्र्न मनाने की खबरों पर विदेश मंत्री एश जयशंकर का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि कनाडा में इस तरह की घटना दोनों देशों के लिए सही नहीं है।

विदेश मंत्री ने कनाडा को दी चेतावनी
विदेश मंत्री ने कहा कि, मुझे लगता इसमें एक बड़ा मुद्दा शामिल है और स्पष्ट रुप से हमें वोट बैंक की राजनीति से ऊपर उठना होगा। मुझे लगता है कि ये एक बड़ा मुद्दा है कि क्या कनाडा अपनी जमीन अलगाववादियों, चरमपंथियों, हिंसा की वकालत करने वाले लोगों को दे को दे रहा है। मुझे लगता है कि यह रिश्तों के लिए अच्छा नहीं हैऔर विशेषकर कनाडा के लिए तो बिल्कुल सही नहीं है।

Read also –लखनऊ कोर्ट में हुए शूटआउट में घायल बच्ची से मिलने पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ

कनाडा के उच्चायुक्त का बयान
उधर, भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरून मैके ने घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि वह अपने देश में उस घटना की खबरों से हैरान हैं कि कनाडा में भारतीय प्रधानमंत्री की हत्या का “जश्न” मनाया। मैके ने एक ट्वीट में कहा, कनाडा में नफरत या हिंसा के महिमामंडन के लिए कोई जगह नहीं है। मैं इन गतिविधियों की कड़ी निंदा करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *