देश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या शनिवार को भी 6 हजार के पार पहुंच गई। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 6 हजार 155 नए मामले मिले हैं। इस दौरान 9 मरीजों ने जान गंवाई। इलाज करा रहे मरीजों की संख्या तेजी से बढ़कर 31हजार 194 पर पहुंच गई है। कोविड के चलते अब तक भारत में 5 लाख 30 हजार 954 मौतें हो चुकी हैं।
अब तक इसका सबूत नहीं है कि यह वेरिएंट गंभीर बीमारियों का कारण बनेगा। साथ ही जानकारों ने बताया है कि ओमिक्रॉन के सभी वेरिएंट्स पर बारिकी से नजर रखी जा रही है। भारत में अब तक ओमीक्रॉन के 400 सब वेरिएंट्स मिल चुके हैं। इनमें से 90 प्रतिशत XBB हैं।
Read also:- पीएम मोदी तेलंगाना में तिरुपती वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी ,इस दौरान पीएम ने परिवाद पर हमला बोला
एजेंसी के अनुसार, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4 करोड़ 47 लाख 51 हजार 259 हो गई है। 24 घंटों के दौरान केरल में सक्रिय मामलों की संख्या में सर्वाधिक 1,187 की वृध्दि हुई है। इसके अलावा,महाराष्ट्र में 500, दिल्ली में 271, हरियाणा में 215, तमिलनाडु में 164 पंजाब में 98 उत्तर प्रदेश में 150 राजस्थान में 88, कर्नाटक में 80 बिहार और मध्यप्रदेश में 15-15 चंडीगढ़ में 14 तेलंगाना में आठ मामला बढ़ा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
