शिमला में कैंसर मरीज पर गहराया विवाद, पूर्व CM जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर साधा निशाना

Jai Ram Thakur News:

Jai Ram Thakur News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) में कथित तौर पर इंजेक्शन की अनुपलब्धता के कारण कैंसर के एक मरीज की मौत को लेकर शनिवार को राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधा।ठाकुर ने मामले की जांच कराए जाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

Read also-Crime: पुणे में पति बना हैवान, कर्ज से तंग आकर पत्नी और बेटे को उतारा मौत के घाट

उन्होंने कहा कि सरकार की नाकामी के कारण हिमकेयर के तहत दवाओं और आवश्यक दवाओं की आपूर्ति बाधित हुई। हालांकि राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि 57 वर्षीय मरीज देवराज शर्मा को बेहतरीन उपचार दिया गया, लेकिन बीमारी के दोबारा उभरने के बाद उनकी मौत हो गई।हाल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें जाह्नवी शर्मा नामक लड़की ने दावा किया कि उसके कैंसर रोगी पिता की मृत्यु इसलिए हो गई, क्योंकि हिमकेयर योजना के तहत पंजीकृत होने के बावजूद उन्हें अस्पताल में इंजेक्शन नहीं मिल सका।

जयराम ठाकुर, बीजेपी नेता और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री: मैंने मुख्यमंत्री जी को वो वीडियो शेयर किया कि आप देखें इसको और अगर मानवीय दृष्टिकोण है तो आपको इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी देनी चाहिए। इस पर कदम भी उठाने चाहिए और जहां भी जाते हैं, मुख्यमंत्री की एक बात ही कहते हैं कि स्वास्थ्य का बेड़ा गर्क कर दिया। बेड़ा गर्क तो सही मायने में दो साल के कार्यकाल में जब से हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है, उस वक्त से हुआ है। इसके अलावा, मैं यही कहूंगा कि आज हिमाचल प्रदेश में जो स्वास्थ्य के क्षेत्र में हम देख रहे हैं जो बेसिक सुविधाएं जो वर्षों पहले मिलती थीं, आज उन सारी सुविधाओं से भी हमको महरूम होना पड़ रहा है।”

Read also-केंद्र सरकार की बड़ी पहल, 14 फरवरी को प्रदर्शनकारी किसानों के साथ होगी अहम बैठक

जान्हवी शर्मा, मृत कैंसर रोगी की बेटी- हम लोग जब हमारे फादर के साथ कीमोथेरेपी के लिए आईजीएमसी गए, तो हमें वहां पे बोला गया कि आपको अभी इंजेक्शन नहीं मिलेगा, वो एवेलेबल ही नहीं है, हिम केयर कार्ड वालों ने पेमेंट नहीं की है तो हम आपको इंजेक्शन नहीं दे सकते, उन्होंने हमें पूरे महीने ऐसे ही घूमाया, दो दिन में आना-आना ये बोलते रहे, ऐसे दो दिन-दो दिन करते-करते पूरा महीना ही हो गया और तीन दिसंबर को मेरे पापा एक्सपायर हो गए।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *