जबलपुर में वित्तीय घोटाले के सिलसिले में सहकारी बैंक के 4 कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज

Cooperative Bank Scam, EOW Registers FIR Against Mandla Cooperative Bank Officials in ₹65 Lakh Fraud Case,mandla cooperative bank fraud case, eow mandla bank scam, 65 lakh loan scam mandla, cooperative bank corruption mp, alp bachat sakh samiti fraud, mandla bank eow investigation, cooperative loan fraud case, bank officials corruption mandla, mp cooperative bank scam news, eow jabalpur fir mandla,mandla-cooperative-bank-65-lakh-fraud-eow-fir

Cooperative Bank Scam:  मध्यप्रदेश में दस्तावेजों से छेड़छाड़ कर घोटाले का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मामला मंडला का है जहां बड़ी ही चालाकी से अस्वीकृत में से ‘अ’ को हटाकर उसे स्वीकृत कर दिया गया और 65 लाख रुपये का ऋण घोटाले को अंजाम दिया गया।इस वित्तीय घोटाले के सिलसिले में सहकारी बैंक के महाप्रबंधक समेत चार कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।Cooperative Bank Scam

Read also- कोच्चि हवाई अड्डे पर कस्टम्स अधिकारियों ने 4 करोड़ की हाइब्रिड गांजा जब्त की, 2 लोग गिरफ्तार

आरोपियों में बैंक के महाप्रबंधक नरेंद्र कोरी और अल्पसंख्यक शाखा की एक महिला कर्मचारी शामिल हैं। इन पर 65 लाख रुपये के घोटाले का आरोप है।अधिकारी ने कहा कि दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर इस भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है। जांच शुरू की गई और ईओडब्ल्यू को पत्र लिखा गया।

Read also- खेल के मैदान पर वो पांच भारतीय टीमें, जिन्होंने अपनी उपलब्धियों से करोड़ों भारतीयों को दिया जश्न मनाने का मौका

आरोपियों ने दस्तावेजों में हेरफेर करके “अस्वीकृत” ऋण प्रस्तावों को “स्वीकृत” दिखाया, इससे बैंक को वित्तीय नुकसान हुआ।
कलेक्टर की जांच में ऋण सीमा में अनियमित वृद्धि और वसूली में लापरवाही की पुष्टि हुई।आरोपियों के खिलाफ आईपीसी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।Cooperative Bank Scam Cooperative Bank Scam Cooperative Bank Scam

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *