कांग्रेस ने लोकसभा में BJP सांसद रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी पर कड़ा ऐतराज जताया,सदन से निलंबित करने की मांग की।

Ramesh Bidhuri- बिधूड़ी की टिप्पणी को सभी सांसदों का अपमान करार देते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की तरफ से मांगी गई माफी महज छलावा है और काफी नहीं है।उन्होंने बिधूड़ी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

अधिकारियों ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में बिधूड़ी की तरफ से की गई कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियों को शुक्रवार को गंभीरता से लिया और भविष्य में इस तरह का व्यवहार दोहराए जाने पर उन्हें ‘कड़ी कार्रवाई’ की चेतावनी दी।

लोकसभा में ‘चंद्रयान-थ्री की सफलता’ पर चर्चा के दौरान बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के सदस्य कुंवर दानिश अली को निशाना बनाने वाली बिधूड़ी की टिप्पणी पर हंगामा मच गया और विपक्षी नेताओं ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।बिधूड़ी के गुरुवार रात आपत्तिजनक बयान देने के तुरंत बाद रक्षा मंत्री ने सदन में खेद जताया था।

 Read also –DUSU Election 2023 डूसू चुनाव के लिए मतदान जारी ABVP और NSUI में सीधी टक्कर; सुरक्षा के कड़े इंतजाम..

कांग्रेस प्रभारी महासचिवजयराम रमेश  ने कहा कि राजनाथ सिंह की माफी स्वीकार्य नहीं है। ये आधी-अधूरी माफी है, ये सोच-समझकर मांगी गई माफी थी। बिधूड़ी जी ने जो कहा वो संसद का अपमान है। ये उस बात का मजाक उड़ाता है जो प्रधानमंत्री ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास’ दोहराते रहते हैं, जो बिधूड़ी की तरफ से कही गई बातों से ‘बकवास’ बन जाता है। ये हम सभी का अपमान है। इस सांसद के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, अगर ये निलंबन का मामला नहीं है।

संजय सिंह और राघव चड्ढा को संसद के भीतर विरोध के लोकतांत्रिक अधिकारों का उपयोग करने के लिए निलंबित कर दिया गया है। बिधूड़ी ने ऐसी भाषा में बात की है जो केवल दानिश अली का ही अपमान नहीं है, बल्कि हर सांसद, हर भारतीय का अपमान है कि उन्हें इस तरह से बोलने दिया गया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *