नई दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण एक बार फिर से तेजी से देश में पैर पसार रहा है। हर दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। वहीं कुछ राज्यों में कोविड-19 से हाल बेहाल है। पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 8,329 नए मामले सामने आए है, इसी के साथ देश में अब कुल संक्रिय केसों की संख्या बढ़कर 40,370 हो चुकी है। मालूम हो कि, कोरोना की डरावनी रफ्तार चिंता का विषय बनती जा रही है।
24 घंटों में आए 8 हजार से अधिक नए मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ो के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के नए मामलों में 745 मरीजों की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। बीते दिन 7,584 नए केस आए थे, जोकि आज बढ़ोत्तरी के साथ 8,329 नए मामले आए है, वहीं इस दौरान 10 लोगों की मृत्यु भी हो गई। हालांकि इस बीच 4,216 लोग ठीक भी हुए है। इसी के साथ अब भारत में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 40,370 हो गई है।
Read Als0 – सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड मामले में सिरसा पुलिस अलर्ट, क्रिमिनल रिकॉर्ड पर रख रही पैनी नजर
महाराष्ट्र में डरा रही कोरोना की रफ्तार
आपको बता दें कि, भारत में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले दिल्ली, केरल और महाराष्ट्र से सामने आ रहे है। मालूम हो कि, महाराष्ट्र और केरल में तो कोविड की स्थिति दिन ब दिन डरावनी होती जा रही है। यहां हर दिन 1 हजार से अधिक नए मामलों की पुष्टि की जा रही है। बता दें कि, महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के कुल सक्रिय केसो में 1758 मरीजों का इजाफा हुआ है।
केरल-दिल्ली में कोरोना के केस
वहीं अगर बात करें केरल की तो यहां भी हर दिन 1 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे है। बीते 24 घंटों में केरल में 1109 नए केस आए है। वहीं अगर बात करें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तो यहां पिछले 24 घंटों में 655 नए केस आए है, इस दौरान 2 मरीजों ने अपनी जान गंवा दी। हालांकि इस बीच 419 लोग ठीक भी हुए है। फिलहाल दिल्ली में कोरोना के कुल 2008 एक्टिव मामले में और कंटोनमेंट जोन की संख्या 236 हो चुकी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
