Corona Cases: देश में 4000 के करीब पहुंचे कोरोना एक्टिव केस, पॉजिटिव मामलों की संख्या में तीसरे नंबर पर दिल्ली

देश में कोविड-19 के सक्रिय मामले करीब 4000 पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 1 जून तक देश में कोरोना के 3961 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना के कारण 4 लोगों की मौत भी हुई है।

Read Also: त्रिपुरा में भारी बारिश की वजह से 10,000 से ज्यादा लोग विस्थापित, रेड अलर्ट जारी

आपको बता दें, सर्वाधिक चौंकाने वाले आंकड़े केरल से हैं जहां कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1435 हो गई है और पूरे देश में इस मामले में पहले नंबर पर है। इसके साथ ही कुल 506 कोरोना एक्टिव मामलों के साथ महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना एक्टिव मामलों की कुल संख्या 483 हो गई है। वहीं हरियाणा में कोरोना के कुल 28 सामने आए हैं।

खास बता ये है कि भारत में सबसे अधिक जनसंख्या वाले राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना एक्टिव मामलों की कुल संख्या 157 है। वहीं उत्तराखंड में कुल 3 मामले सामने आए हैं। वहीं देश में बढ़ रहे कोरोना मामले के बीच सैकड़े के आंकड़े के पार गुजरात में 338, पश्चिम बंगाल में 331 मामले, कर्नाटक में 253 और तमिलनाडु में कुल 189 मामले अभी तक सामने आए हैं। फिर स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को बीते कोरोना काल की तरह ही सभी जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है और कहा जा रहा है कि लोगों को इससे घबराने की जरूरत नहीं है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *