नई दिल्ली, (कुणाल शर्मा): दिल्ली में केजरीवाल सरकार द्वारा बिजली के दाम बढ़ाने की घोषणा के बाद विरोध प्रदर्शन होना शुरू हो गया है। इसी कड़ी मे शुक्रवार को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व मे कांग्रेस कमेटी के सैकड़ों कार्यकर्ता साथ में सिविल लाइन स्थित चंदगीराम अखाड़े पर पहुंचे। जहां उन्होंने केजरीवाल सरकार द्वारा बिजली के दाम बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन किया।
वही प्रदर्शन के चलते दिल्ली कांग्रेस के पूर्व विधायक जय किशन ने कहा कि केजरीवाल जनता को लूट रहे हैं। उनके साथ हजारो करोड़ों रुपये का धोखा कर रहे हैं। यदि बिजली के बढ़े हुए दाम दिल्ली सरकार वापस नहीं लेगी तो प्रदर्शन आगे जारी रहेगा। दिल्ली में बिजली चोरी की जा रही है और दिल्ली सरकार उनको रोकने में नाकाम है। साथ ही बिजली के दाम बढ़ने का सबसे ज्यादा असर महिलाओं की जेब पर पड़ेगा।
वही दूसरी ओर जय किशन ने कहा कि दिल्ली में आज के समय में कोई ऐसा उपकरण नहीं है जो बिना बिजली के चलता हो। खाना बनाने की चूल्हा से लेकर AC तक सभी उपकरणों में बिजली की जरूरत होती है। जब बिजली का बिल ज्यादा आएगा तो घर में रहने वाले लोगो के जेब पर सीधा असर पड़ेगा और उनको घर चलाने मे भी कई प्रकार की दिक्कतो का सामना करना पड़ेगा। इतिहास में पहली बार हो रहा है कि एक साथ 12 प्रतिशत बिजली की दरें बढ़ाई गई है।
वही अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सत्ता संभालते ही दिल्ली में भ्रष्टाचार को दूर करने की बात कही थी। दिल्ली में बिजली की चोरी पर लगाम लगाने के लिए भी लोगों से अपील की थी, लेकिन दिल्ली के कई इलाके ऐसे है जहाँ बिजली की चोरी धड़ल्ले से की जा रही है। वही दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदर्शन के चलते कहा गया की यदि दिल्ली सरकार ने बिजली के बढ़े हुए दाम वापस नहीं लिए तो यह प्रदर्शन ऐसे ही चलता रहेगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
