Corona Update: कोरोना संक्रमण का कहर कम जरूर हुआ था, लेकिन इसका प्रकोप खत्म नहीं हुआ था। ऐस हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि देश में एक बार फिर से कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है। वहीं राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में कोविड के लगातार बढ़ते मामले डराने लगे है। साथ ही सरकार की चिंता भी बढ़ा रही है। आलम ये है कि, भारत में अब कुल कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 58 हजार 215 पर पहुंच गई है।
24 घंटे में आए 12 हजार से अधिक मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ो के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 12,213 नए मामले सामने आए है। वहीं इस दौरान 11 लोग कोरोना के खिलाफ जंग हार गए। हालांकि इस बीच 7624 लोग डिस्चार्ज होकर अपने घर भी गए है। वहीं ताजा आकंड़ो के बाद भारत में अब कुल कोरोना सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 58,215 पहुंच चुकी है।
Read Also – चरखी दादरी: अग्निपथ योजना के खिलाफ सडक़ों पर उतरे युवा, रोड जाम किया
दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोविड के नए मामले
वहीं अगर बात करें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तो यहां लगातार दो दिन से 1 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे है। पिछले 24 घंटों में यहां 1375 केस दर्ज हुए हैं, वहीं इसके एक दिन पहले यहां 1118 नए मामलों की पुष्टि की गई थी। वहीं राजधानी दिल्ली में नए केस सामने आने के बाद से अब दिल्ली में कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3643 हो गई है।
महाराष्ट्र में डरावनी रफ्तार से बढ़ रहे कोरोना के केस
वहीं अगर बात करें महाराष्ट्र की तो यहां भी दिन ब दिन कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटों में यहां 4024 नए मामले सामने आए है। वहीं संक्रमण से 2 मरीजों की मौत भी हुई है। इसके अलावा अगर सिर्फ बात करें मुंबई की तो यहां, 2,293 नए केस दर्ज किए गए है और इस बीच 1 मरीज की मौत भी हुई है।
कोविड प्रोटोकॉल का करें पालन
गौरतलब है कि, कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए चौथी लहर की आशंका जताई जा सकती है। ऐसे में सरकारों को साथ-साथ हमें खुद भी काफी सतर्क होने की जरूरत है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने और सावधानियां बरतने से हम कोरोना की चपेट में आने से बच सकते हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

