देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई। गुरूवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 1.34 लाख दैनिक नए मामले दर्ज किए।
वहीं देश भर में अब तक 2.64 करोड़ लोग COVID19 से ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में एक्टिव केस 80,232 घटे तो पिछले 24 घंटों के दौरान 2,11,499 मरीज ठीक हुए।
ताजा आंकड़ों के मुताबिक रिकवरी दर बढ़कर 92.79% हो गई और अभी वीकली पॉजिटिविटी रेट 7.66% है। भारत का सक्रिय केसलोएड 17,13,413 तक और गिर गया।
इस बीच देश में कोरोना टेस्टिंग की क्षमता में काफी बढ़ोतरी हुई है और अब तक कुल 35.3 करोड़ टेस्ट किए गए हैं। वहीं देशभर में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक 22.10 करोड़ डोज दी जा चुकी है जिनमें से पिछले 24 घंटों में ही 22 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन दी गई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

