विश्व अंडर-20 कुश्ती चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर लौटे पहलवानों का जोरदार स्वागत

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर माहौल बेहद खुशनुमा था क्योंकि अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता मोहित कुमार, रजत पदक विजेता सागर जागलान और कांस्य पदक विजेता जयदीप तिरंगा लहराकर जॉर्डन की राजधानी अम्मान से वापस देश लौटे।चैंपियनों का उनके परिवार के लोगों ने फूल-माला और ढोल की थाप के साथ स्वागत किया। लाड़लों की कामयाबी की खुशी परिवार वालों के चेहरों पर साफ दिख रही थी।

Read also-कुछ देर में शुरू होगी विक्रम लैंडर की डिबूस्टिंग,चांद के करीब होगा भारत

वर्ल्ड चैंपियनशिप ट्रायल भी हो रहा है। ओलपिंक गेम्स, एशियन गेम्स हैं इन्ही की तैयारी करेंगे। एक दो दिन रेस्ट लेंगे फिर तैयारी शुरू कर देंगे वहां दिक्कत तो आती हैं, चोट भी लग जाती है और घर की स्थिति थोड़ी कई बार आ जाती है ऐसी ही है। बहुत ज्यादा खुशी है बहुत अच्छा लग रहा है पर मेरी फाइनल थोड़ी खराब हो गई किसी कारण। इसलिए मैं गोल्ड नहीं जीत पाया। सेकेंड आ पाया बहुत अच्छा लग रहा है जी मुझे।

यहां पर इतने आदमी को देखकर मेरे मम्मी, पापा काका सब आए हुए हैं।तो बहुत अच्छा लग रहा है। मेरी कुश्ती चाइना के साथ और यूएस के साथ कड़ी फाइट कुश्ती हुई है। आगे वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी है। ओलंपिक क्वालीफाई करने की ओलंपिक में मेडल लाने की तैयारी है। मोहित, जयदीप, सागर और दीपक की उपलब्धियां कुश्ती की भारतीय परंपरा को आगे बढ़ाती हैं। अंडर-20 चैंपियनशिप में इन युवा पहलवानों के प्रदर्शन ने नई उम्मीदें जगाई हैं क्योंकि कुश्ती अंतरराष्ट्री मुकाबलों में भारत के लिए सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाले खेलों में शामिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *