CP Radhakrishnan: सीपी राधाकृष्णन बने देश के नए उप-राष्ट्रपति, 452 वोट मिले

CP Radhakrishnan:

CP Radhakrishnan: एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को भारत का नया उपराष्ट्रपति चुना गया हैं। इस चुनाव में कुल 788 लोगों को वोट देने का अधिकार था। जिनमें से 781 सासंदों ने हिस्सा लिया । मतदान का प्रतिशत 98 फीसदी रहा।राज्यसभा के महासचिव PC मोदी ने कहा, “NDA उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को प्रथम वरीयता के 452 वोट मिले। उन्हें भारत का उपराष्ट्रपति चुना गया है।बता दें कि कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार के पक्ष में 315 सांसदों के मतदान का दावा किया था। वहीं बीआरएस और बीजेडी ने चुनाव में भाग नहीं लिया, जबकि राज्यसभा में बीआरएस के चार और बीजेडी के सात सांसद हैं।CP Radhakrishnan:

Read also-Nepal Protest: नेपाल में छात्रों का उग्र हुआ प्रदर्शन, PM के इस्तीफे की मांग तेज

उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई, 2025 को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हए अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनका इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंप दिया गया और तत्काल प्रभाव से लागू हो गया।संविधान के अनुच्छेद 68(2) के मुताबिक, खाली पद को भरने के लिए जल्द चुनाव कराने का प्रावधान है। नए उप-राष्ट्रपति की नियुक्ति तक उप-सभापति या राष्ट्रपति द्वारा अधिकृत राज्यसभा सांसद उप-राष्ट्रपति के राज्यसभा संबंधी कर्तव्यों का निर्वहन करता है।CP Radhakrishnan

Read also-Himachal: कुल्लू में भूस्खलन से मची तबाही, कई लोगो के मलबे में दबे होने कि आशंका

भारत के उप-राष्ट्रपति का चुनाव संसद द्वारा किया जाता है। इसमें लोकसभा, राज्यसभा के सभी सांसदों समेत मनोनीत सदस्य मतदान करते हैं। उप-राष्ट्रपति चुनाव गुप्त मतदान से होता है। हर सांसद बैलेट पेपर पर उम्मीदवारों को अपनी पसंद की प्राथमिकता के हिसाब से मतदान करता है।अगर कोई भी उम्मीदवार पहले चरण में बहुमत नहीं पाता, तो सबसे कम वोट पाने वाले उम्मीदवार को बाहर कर दिया जाता है। उसके वोट दूसरे उम्मीदवारों को अगली पसंद के आधार पर ट्रांसफर कर दिए जाते हैं। ये प्रक्रिया तब तक चलती है जब तक कोई उम्मीदवार बहुमत हासिल न कर लें।CP Radhakrishnan

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *