D Raja on New Criminal Laws : सीपीआई के जनरल सेक्रेटरी डी. राजा ने सोमवार को कहा कि मोदी सरकार ने जो तीन क्रिमिनल लॉ लागू किए हैं, वो संसदीय लोकतंत्र के खिलाफ हैं और पार्टी मांग करती है कि इन्हें स्थगित किया जाए।पीटीआई से बात करते हुए डी. राजा ने कहा, “भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी तीन नए किमिनल लॉ को लागू किए जाने का विरोध करती है। जब वो नए कानूनों को सदन में पास कराने के लिए लाए थे, तब भी उनका जबरदस्त विरोध हुआ था। पार्लियामेंट के बाहर कई संगठनों ने विरोध किया था। बार काउंसिल और कई राज्य सरकारों ने इस कानूनों का विरोध किया था। सारे विरोध के बावजूद मोदीजी और उनकी सरकार इन कानूनों को थोपना चाहती है।”
Read also-Flood : असम में बाढ़ की स्थिति और खराब, ढाई लाख से ज्यादा लोग प्रभावित,बाढ़ से जूझ रहा डिब्रूगढ़
उन्होंने कहा, “संसदीय लोकतंत्र में ऐसा नहीं होना चाहिए। नए कानूनों को स्थगित किया जाना चाहिए और यह हमारी पार्टी का स्टैंड है। संसद में विपक्षी दल भी इस मुद्दे को उठाएंगे और इन कानूनों को स्थगित करने की मांग करेंगे।”
सीपीआई नेता ने दिया ये बयान – “भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी तीन नए किमिनल लॉ को लागू किए जाने का विरोध करती है। जब वो नए कानूनों को सदन में पास कराने के लिए लाए थे, तब भी उनका जबरदस्त विरोध हुआ था। पार्लियामेंट के बाहर कई संगठनों ने विरोध किया था। बार काउंसिल और कई राज्य सरकारों ने इस कानूनों का विरोध किया था। सारे विरोध के बावजूद मोदीजी और उनकी सरकार इन कानूनों को थोपना चाहती है। संसदीय लोकतंत्र में ऐसा नहीं होना चाहिए। नए कानूनों को स्थगित किया जाना चाहिए और यह हमारी पार्टी का स्टैंड है। संसद में विपक्षी दल भी इस मुद्दे को उठाएंगे और इन कानूनों को स्थगित करने की मांग करेंगे।”
Read also-टीम इंडिया को T20 वर्ल्ड कप जीतने पर BCCI देगी 125 करोड़ का इनाम, जय शाह का बड़ा ऐलान
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter