Tripura:त्रिपुरा में विपक्षी पार्टी सीपीआई (एम) ने पश्चिम त्रिपुरा जिले के मोहनपुर में एक 80 साल की बुजुर्ग महिला पर हुई हिंसा का जिम्मेदार सत्तारूढ़ बीजेपी को ठहराया है। वे लोकल सीपीआई (एम )नेता की मां भी है।यह घटना कथित तौर पर सोमवार रात सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के समर्थकों के हाथों हुई।पीड़िता की परिवार की पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के बाद, सीपीआई (एम) ने भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) को पत्र लिखकर हस्तक्षेप का आग्रह करते हुए मामले को आगे बढ़ाया है।विपक्ष के नेता जितेंद्र चौधरी के नेतृत्व में सीपीआई (एम) का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को मोहनपुर उपखंड के जगतपुर में पीड़ित मिलन बाला देब के आवास पर गया।उन्होंने हालात को समझने के लिए उनसे और उनके परिवार से बातचीत की।
Read also-Lok Sabha Election से पहले कांग्रेस के बैंक अकाउंट्स को किया गया फ्रीज’, केंद्र सरकार पर मल्लिकार्जुन खरगे ने की ये टिप्पणी
जितेंद्र चौधरी, राष्ट्रीय सचिव, सीपीआई (एम)
बिप्लब कुमार देब, जो अब इस निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार हैं, उनके पास अब एक नया सहयोगी टिपरा मोथा है। तो ये दोनों, मुख्य रूप से बिप्लब कुमार देब के लोग हैं। उनके मुख्यमंत्री रहते हुए त्रिपुरा में बड़ी संख्या में ऐसे हमले हुए थे। दिनदहाड़े कई पार्टी कार्यालयों में तोड़फोड़ की गई और विपक्षी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और निर्दोष लोगों पर हमला किया गया। उनकी संपत्तियां लूट ली गईं और कोई कानून-व्यवस्था नहीं रही।”
( Source PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
