Lok Sabha Election से पहले कांग्रेस के बैंक अकाउंट्स को किया गया फ्रीज’, केंद्र सरकार पर मल्लिकार्जुन खरगे ने की ये टिप्पणी

Congress Bank Accounts
Congress Bank Accounts:लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार 21 मार्च को कहा कि पार्टी के बैंक अकाउंट्स को फ्रीज कर दिया गया है. सत्ताधारी दल ने ऐसा इसलिए किया है, ताकि कांग्रेस पार्टी चुनाव नहीं लड़ सके।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरूवार को संवैधानिक संस्थाओं से अपील की कि अगर वो स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव चाहते हैं तो कांग्रेस पार्टी को बगैर रोकटोक के बैंक खातों का इस्तेमाल करने दें।खरगे आगे बोलते है कि जो इनकम टैक्स का क्लेम है।वो कोर्ट के फैसले के अनुसार सेटल हो जाएगा।लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कि राजनैतिक दल टैक्स नहीं देते, बीजेपी ने कभी इनकम टैक्स नहीं दिया, तो ये केवल कांग्रेस पर क्यों लागू हो रहा है?

Read also-लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व CM Shivraj Singh Chouhan ने किया ट्रेन में सफर किया ? कही दिल छूने वाली बात …

भारत अपने लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए जाना….Mallikarjun Kharge

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है।भारत अपने लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए जाना जाता है। हर नागरिक वोट डालने के लिए उत्सुक रहता है।अब तक निष्पक्ष चुनाव होते आए हैं. आज हर राजनीतिक पार्टी को समान रूप से मौका मिलना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार का संसाधनों, मीडिया, संवैधानिक एवं न्यायिक संस्थाओं पर कब्जा हो गया है(BJP government has captured resources, media, constitutional and judicial institutions). सभी दलों को एक समान मौका नहीं मिल रहा है।

चुनाव के लिए बैंक खातों को यूज करने की मिले इजाजत …

मैं देश के संवैधानिक संस्थाओं से अपील करता हूं कि अगर वो फ्री एंड फेयर इलेक्शन चाहते हैं तो हमारी पार्टी को बगैर किसी रोक-टोक के बैंक अकाउंट्स का इस्तेमाल करने दें। कोई भी राजनीतिक दल आयकर के दायरे में नहीं आता है।मल्लिकार्जुन खड़गे आगे बोलते है कि मैं इस बात पर कोई बात नहीं करना चाहता कि बीजेपी(BJP) ने कुछ कंपनियों के जरिए कैसे पैसा लिया।सुप्रीम कोर्ट इस मामले में जांच कर रहा है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *