WTC टेबल में दूसरे नंबर पर भारत, फाइनल के लिए जीतने होंगे ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट

Cricket: India at second place in WTC table, will have to win four tests in Australia for the final, Ind vs NZ, WTC India Scenario, WTC Final Qualification Scenario, WTC Final 2025, World Test Championship 2025, India WTC Points Table, ICC World Test Championship Final, India vs New Zealand, World Test Championship Qualification, icc wtc points table, wtc standings, australia, new zealand, pakistan, england, bangladesh, sri lanka, south africa, west indies, india, icc wtc table, india vs australia test series, #INDvsNZ, #wtc, #cricket, #sports, #SportsNews

Cricket: न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 0-3 की शर्मनाक हार के बाद भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) तालिका में ऑस्ट्रेलिया टॉप स्थान पर गया। अब फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया में पांच मैच की सीरीज के कम से कम चार मैच जीतने होंगे।

Read Also: जम्मू कश्मीर विधानसभा का हुआ श्री गणेश, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अब्दुल रहीम चुने गए स्पीकर

भारत को मुंबई में खेले गये तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने 25 रन से हराकर 3-0 से सूपड़ा साफ किया। टेस्ट में 1999-2000 के बाद भारतीय टीम को पहली बार वाइटवाश का सामना करना पड़ा है। टीम को तब दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 से हराया था। ये पहली बार है जब भारत को कम से कम तीन मैचों की सीरीज की सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। डब्ल्यूटीसी के मौजूदा चक्र में ये भारत की ये पांचवीं हार है। जिससे उसके अंक फीसदी (पीसीटी) में बड़ी गिरावट आई। टीम का अंक प्रतिशत 62.82 से खिसक कर 58.33 हो गया।

इस प्रकार भारत मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर खिसक गया, जिसने 62.50 के पीसीटी के साथ शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। भारत को अब पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होना है। इस सीरीज की अहमियत अब और ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि दोनों टीमें टॉप दो स्थानों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। फाइनल में स्थान पक्का करने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया पर 4-0 से जीत दर्ज करनी होगी क्योंकि इससे उसका पीसीटी 65.79 हो जायेगा। यहां तक कि 2-3 से हारने पर भी दूसरे स्थान पर पहुंचने की संभावना कम ही होगी और इसके लिए न्यूजीलैंड का इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका से अपनी सीरीज ड्रॉ कर ले।

Read Also: बजाज Auto की बल्ले- बल्ले, अक्टूबर में हुई बंपर बिक्री, टूटा रिकॉर्ड

पिछली विजेता ऑस्ट्रेलिया को लगातार दूसरी बार क्वालीफाई करने के लिए भारत पर 3-2 की जीत दर्ज करनी होगी। इससे वह दौड़ में शीर्ष पर रहेगी, भले ही बाद में श्रीलंका के खिलाफ उसका प्रदर्शन खराब रहे। हालांकि बाहरी नतीजों पर निर्भर रहने से बचने के लिए उसे अपने बचे हुए सात मैचों में से पांच में जीत हासिल करनी होगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *