India vs England – कुलदीप यादव को आउट कर 700 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने जेम्स एंडरसन

James Anderson became the first fast bowler to take 700 wickets by dismissing Kuldeep Yadav.

India vs England – भारत बनाम इंग्लैंड (India vs England) टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल तेज गेंदबाजों में से एक जेम्स एंडरसन ने शनिवार को 700 विकेटों का आंकड़ा छू लिया। ये उपलब्धि हासिल करने वाले वो दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। एंडरसन, सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले सभी गेंदबाजों की सूची में तीसरे और तेज गेंदबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। वो जानते हैं कि फिलहाल उनसे आगे निकलने की संभावना नहीं है, लिहाजा वो जल्द ही अपना करियर खत्म कर सकते हैं।

आपको बता दे कि एंडरसन ने मई 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ लॉर्ड्स में टेस्ट मैच में डेब्यू किया था। इसके बाद टेस्ट करियर के इतिहास में उन्होंने उन बुलंदियों को छुआ, जहां आज तक कोई तेज गेंदबाज नहीं पहुंच सका।

Read also – Bengaluru Water Crisis- बूंद-बूंद को तरसे ये शहर,जानें कैसे हैं हालात?

लंबे समय तक 698 टेस्ट विकेट पर टिके रहने के बाद शुक्रवार को एंडरसन ने सेंचुरी लगाने वाले शुभमन गिल का विकेट लिया। शनिवार को जैसे ही उन्होंने कुलदीप यादव को आउट किया, वे 700 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए.अब वे 800 विकेट लेने वाले स्पिनर मुथैया मुरलीधरन और 708 विकेट लेने वाले शेन वार्न के साथ टॉप थ्री टेस्ट गेंदबाजों के क्लब में शामिल हो गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत पहले ही तीन-एक से अपनी जीत पक्की कर चुका है। सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में शुरू हुआ था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *