ICC Men’s Cricket World Cup 2023: लखनऊ के क्रिकेट फैन को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। वे आस लगाए हैं कि टीम इंडिया चार साल पहले न्यूजीलैंड के हाथों सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेने में कामयाब होगी।भारत और न्यूजीलैंड के बीच मौजूदा टूर्नामेंट में एक बार मुकाबला हो चुका है। धर्मशाला में खेले गए उस मैच को भारत ने कड़ी टक्कर के बाद चार विकेट से जीता था।
Read also-उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में 40 मज़दूरों को बचाने का संघर्ष जारी, जानें क्यों लग रहा है इतना समय
गौरी मिश्रा, युवा क्रिकेटर:एक्साइटमेंट तो बहुत है क्योंकि वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल है और न्यूजीलैंड के साथ है तो हमें 2019 का बदला भी लेना है और उम्मीद की बात करते हैं तो हमारे सारे बैट्समैन हैं, बॉलर हैं, फील्डर्स हैं, ऑलराउंडर्स हैं, सबसे उम्मीद है हम लोगों को।मोहम्मद आसिफ खान क्रिकेट कोच:जो लास्ट टाइम मैच रहा है, वो काफी कॉन्फिडेंस है, हम जीतते आ रहे हैं, हमारे पेसरों ने अच्छा किया, बैट्समैन भी अच्छा कर रहे हैं और कहीं न कहीं फील्डिंग भी अच्छी है और कॉन्फिडेंस हमारा हाई लेवल पर है और हम बेस्ट करेंगे।
(Source PTI )