HBSE Result 2024 : हरियाणा में 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी,लड़कों से ज्यादा लड़कियों ने मारी बाजी

"Haryana Board 12th Result 2024 , BSEH 12th Result 2024 , BSEH Haryana Board 12th Result 2024 , Haryana Board Class 12th Result 2024 , Haryana Board Inter Result 2024 , BSEH Inter Result 2024 , BSEH.org.in , Haryana Board 12th Result","url

 HBSE Result 2024 : हरियाणा बोर्ड से इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) की ओर से 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं.हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की बारहवीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से लेकर दो अप्रैल के बीच आयोजित की गईं थीं. इन परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में कुल 1484 परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम दिए थे. 12वीं के करीब 2,21,000 से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे. हरियाणा बोर्ड 12वीं की परीक्षा में कुल 85.31 फिसदी बच्चे पास हुए हैं.

Read also- मंगल ग्रह पर ‘मकड़ियों की फौज’! ESA की इस तस्वीर ने दुनिया को किया हैरान

इस बार हरियाणा इंटरमीडिया की परीक्षा में लड़कों की बजाय लड़कियों ने बाजी मारी है.जहां माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में 88.14% लड़कियां पास हुई हैं.वहीं 82.52 प्रतिशत लड़के पास हो पाए हैं। हरियाणा बोर्ड की परीक्षा में सरकारी की बजाय निजी स्कूलों के बच्‍चे आगे रहे.वहीं सरकारी स्कूलों के 83.34% बच्चे पास हुए. हरियाणा बोर्ड के रिजल्‍ट में ओवर ऑल शहरी की बजाय ग्रामीण बच्‍चे ज्‍यादा कामयाब रहे.बोर्ड चेयरमैन डॉ वीपी यादव ने PC कर रिजल्‍ट जारी किया.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ० वी.पी. यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई गई सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) वार्षिक परीक्षा-2024 का परिणाम आज घोषित किया जा रहा है. परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बाद दोपहर बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं.

Read also- Prajwal Revanna- प्रज्वल रेवन्ना के बाद BJP का असली चेहरा सामने आ गया-आतिशी

उन्होंने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षा में 213504 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 182136 उत्तीर्ण हुए तथा 6169 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे। इस परीक्षा में 105993 प्रविष्ठ छात्राओं में से 93418 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 88.14 रही, जबकि 107511 छात्रों में से 88718 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 82.52 रही। इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 5.62 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता दर्ज कर बढ़त हासिल की है.

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *