(अजय पाल) Nana Patekar Slaps Fan: बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर अपनी दमदार एक्टिंग और बेबाक बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में बने रहते है।लेकिन हाल मे एक्टर का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।जिसने सभी फैंस को हैरान कर दिया। जी हा वायरल वीडियो में नाना पाटेकर एक शख्स को जोरदार थप्पड़ जड़ते दिखाई दे रहे है।
सेलिब्रिटी कब प्यार से गले लगा ले और कब किसी को थप्पड़ जड दे कुछ कहा नहीं जा सकता है। ऐसा ही उदाहरण हाल में शूटिंग के दौरान देखने के मिला। जब नाना पाटेकर शूटिंग के दौरान उखड गए। नाना पाटेकर को इतना गुस्सा आया कि भरे बाजार में एक्टर ने अपने एक फैन को थप्पड़ जड़ दिया।सोशल मीडिया मे थप्पड़ कांड का यह वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है । नाना पाटेकर के इस बुरे बर्ताव को देखकर फैन सोशल मीडिया में गुस्सा जाहिर कर रहे है ।
नाना ने जड़ा फैन को थप्पड़-बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता नाना पाटेकर इन दिनों वाराणसी में फिल्म जर्नी की शूटिंग कर रहे है। सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें देखा जा सकता है। फिल्म की शूटिंग के लिए नाना पाटेकर रेडी होकर खड़े थे तभी एक युवक सेल्फी लेने के लिए बीच में आ जाता है।य़ह देखकर नाना आग बबूला हो जाते है वह अपना आपा खो देते है और फैन को सबके सामने थपप्ड जड देते है।फिलहाल यह वीडियो देखकर फैन काफी नाराज हो रहे हैं।
Read also-World Cup 2023 : लखनऊ में फैन को उम्मीद- न्यूजीलैंड से 2019 की हार का बदला लेगी टीम इंडिया
आपको बता दे कि फिल्म ‘जर्नी’ का निर्देशन ‘गदर 2’ फेम अनिल शर्मा कर रहे हैं. उनके बेटे उत्कर्ष शर्मा फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे हैं और यह बाप बेटे के रिश्ते पर आधारित कहानी है.