मामूली बहस ने लिया खूनी रुप… रॉड मारकर प्रॉपर्टी डीलर ने किया प्लंबर का कत्ल

Crime News: A minor argument took a bloody turn... a property dealer killed a plumber by hitting him with a rod. Delhi, murder in delhi, delhi police, Delhi NCR News in Hindi, Latest Delhi NCR News in Hindi, Delhi NCR Hindi Samachar, #delhi, #delhincr, #DelhiPolice, #DelhiCrime, #DelhiNcrNews, #LatestNews, #Crime-youtube-facebook-titter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Crime News: 50 वर्षीय एक प्लंबर को शाहदरा के बलबीर नगर क्षेत्र में रॉड मारकर मार डाला गया। एक संपत्ति डीलर पर हत्या का आरोप लगाया गया है। मृतक का नाम ऋषि बताया जा रहा है। मृतक के परिवार ने कहा कि आरोपी ने पिटाई के दौरान उसके पैर के नाखून भी उखाड़ लिए। Crime News

Read Also: इन्फ्लुएंसर की कार ने बाइक सवार को मारी टक्‍कर, पुलिस ने दर्ज की FIR

बता दें, घायल होने के बाद ऋषि ने अपने बेटे को फोन किया, जो उन्हें अस्पताल ले गया। लेकिन अस्पताल पहुंचते-पहुंचते उसकी मौत हो गई। पुलिस ने परिवार के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। शुक्रवार 30 अगस्त की देर शाम आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ कर रही है।

Read Also: अपमान के डर से मां ने किया बेटी का कत्ल… पहले भी हुई थी 2 बेटियों की मौत

दरअसल, ऋषि अपने परिवार के साथ रोहताश में रहते थे। परिवार में सोनू नामक पत्नी, यश नामक बेटे, अनूप कुमार नामक बेटे और अन्नू नामक बेटी हैं। वह नवीन शाहदरा में प्लंबर और हार्डवेयर डिजाइनर थे। परिवार के सदस्यों ने बताया कि वह प्रिंस मदान और अमित मदान नामक प्रॉपर्टी डीलर के साथ काम करते थे। उन्हें बृहस्पतिवार शाम 7.30 बजे प्रिंस ने फोन किया। ऋषि ने लगभग एक घंटे बाद अपने बेटे अनूप को फोन किया। उनका कहना था कि घायल हैं। वह तुरंत वहां पहुंचा और अपने पिता को घायल हालत में नवीन शाहदरा में शांति नर्सिंग होम ले गया। यहाँ से ऋषि को जीटीबी अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *