Crime News: बिहार के रोहतास जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से ढाई करोड़ से ज्यादा के 271 आईफोन जब्त किए हैं। साथ ही पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शिवसागर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग में की। Crime News:
Read Also: प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे राजकुमार राव और नीना गुप्ता समेत कई बॉलीवुड सितारे
बता दें, गिरफ्तार किए गए चार लोग उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले हैं। जबकि एक बिहार के अररिया का रहने वाला है। बताया जाता है कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से यह लोग आईफोन मोबाइल का खेप लेकर नेपाल भेजने के प्लान में थे। लेकिन पुलिस को सूचना मिल गई और पुलिस ने शिवसागर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर यूपी नंबर की कार को रोक लिया और कार से 271 आईफोन बरामद हुए। जिसकी अनुमानित कीमत ढाई करोड़ से अधिक बताई जा रही है।
Read Also: राजस्थान: बीकानेर में बेरोजगारी के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस से झड़प
रोहतास के एसपी रोशन कुमार ने ये जानकारी देते हुए कहा कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। यह पूरा मामला आईफोन के तस्करी से जुड़ा हुआ है। फिलहाल तमाम मोबाइल फोन की जांच की जा रही है। साथ ही किस परिस्थिति में इतने भारी संख्या में मोबाइल फोन को विजयवाड़ा से नेपाल ले जाया जा रहा था? इसकी भी जांच की जा रही है।