कूड़े में मिली नवजात की लाश, कुत्तों ने खाया सिर, फिर…

Crime News: Dead body of a newborn found in the garbage, dogs ate the head, then... Lalitpur New Born Dead Body found, New Born Eaten by Dogs, Dog Eat New born head, Dead new Born Eaten by dogs, Lalitpur New Born Dead Body found, New Born Eaten by Dogs, New Born Eaten by Dogs, Dead New Born Eaten by dogs

Crime News: उत्तर प्रदेश के ललितपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नवजात शिशु का शव कूड़े में फेंक दिया गया था। शव को कूड़े में पड़ा देख रहा कुत्तों ने उसके सिर को खा लिया। पुलिस ने अपनी जांच के बाद बताया कि शिशु के माता-पिता ने ही उसके शव को कूड़े में फेंका था। उन्होंने कहा कि वे अपने बच्चे की मौत की जिम्मेदारी लेने से बचना चाहते थे। पुलिस ने शिशु के माता-पिता को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में आगे की जांच चल रही है।

Read Also: चैंपियंस ट्रॉफी से यशस्वी जायसवाल बाहर, वरुण चक्रवर्ती को टीम इंडिया में मिली जगह

बता दें, एक नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया। कुत्ते ने नवजात शिशु का शव भी नोच डाला था। नवजात शिशु के सिर को कुत्ते खा गए। जानकारी मिलते ही विभागीय अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत महिला सीएमएस ने बताया कि नवजात शिशु का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया था। मंगलवार 11 फरवरी को जिला महिला अस्पताल के पीपीसी के पास एक नवजात शिशु का शव आते जाते देखा गया।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को प्रत्यक्षदर्शियों से यह जानकारी मिली। घटनास्थल का निरीक्षण सूचना पर पहुंची मुख्य चिकित्साधीक्षक मीनाक्षी सिंह ने किया। फिर उन्होंने खुद इस मामले की जांच की। अभिलेखीय परीक्षण के दौरान उन्हें पता चला कि बहादुरपुर निवासी संगीता पत्नी अखिलेश महिला अस्पताल में बीती नौ जनवरी को भर्ती हुई थी। उनका बच्चा इसी दिन पैदा हुआ। लेकिन बच्चे का सिर और रीढ़ की हड्डी दोनों पूरी तरह से विकसित नहीं था। 6.50 बजे उसे SNCU में लाया गया।

Read Also: माघी पूर्णिमा पर 73 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी

कुछ देर बाद शिशु मर गया था और 7.30 बजे उसका शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया था। महिला के परिजन अस्पताल प्रशासन से डिस्चार्ज के कागजात मिलने तक उसे लेकर चले गए। मुख्य चिकित्साधीक्षक ने बताया कि शिशु का शव अस्पताल परिसर में फेंक दिया गया होगा। महिला सीएमएस का कहना है कि यह एक बहुत गंभीर प्रकरण है। मृत शरीर को विधिवत दफनाना या अंतिम संस्कार करना चाहिए था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *