Crime News: हरियाणा के यमुनानगर में चोरी की घटना कम नहीं हो रही है। जगाधरी क्षेत्र में एक परिवार शादी फंक्शन में गया था। रात को जब वो घर पर लौटे तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने घर से डेढ़ लाख रुपये की नकदी और लगभग ढाई लाख रुपये के जेवर चुरा कर फरार हो गए थे। Haryana Crime
Read Also: दिल्ली की हवा में मामूली सुधार, AQI अब भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बरकरार
बता दें, वारदात बूडिया गेट चौकी क्षेत्र में थाना जगाधरी शहर में हुई। परिवार के एक सदस्य का कहना है कि उनका परिवार ग्रीन विहार कालोनी में रहता है। वह अपने परिवार के साथ वीरवार को उत्तर प्रदेश के बेहट में अपनी रिश्तेदारी में एक शादी समारोह में गए थे। वह वीरवार रात को 10 बजे वापस आए और देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और घर में सब कुछ बिखरा हुआ था।
Read Also: चारों ओर सूखा, खत्म हो जाएगा पीने का पानी! क्या ऐसे ही होगा दुनिया का अंत?
उन्होंने बताया कि चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर लगभग दो लाख रुपये की नकदी, बच्चों के कपड़े और लगभग ढाई लाख रुपये के जेवर चुरा लिए। उनका दावा है कि पांच से छह लाख रुपये का नुकसान हुआ है। बुडिया गेट पुलिस चौकी ने इसकी शिकायत की है। मामला पुलिस द्वारा जांच किया जा रहा है।