CM Pushkar Singh Dhami: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कहा कि दिल्ली के सीएम आवास पर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट होना नारी शक्ति का अपमान है।दिल्ली में चुनाव संबंधी एक बैठक में शामिल होने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “विपक्षी गठबंधन वास्तव में एक ‘ठग गठबंधन’ है। जिस तरह से मुख्यमंत्री आवास पर स्वाति मालीवाल की पिटाई की गई, वह ‘नारी शक्ति’ का अपमान है।”सीएम धामी ने कहा कि दिल्ली और देश की जनता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएगी।
Read also-कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने क्यों कहा प्रधानमंत्री मोदी हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करते हैं ?
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा पूरी तरह से जो गठबंधन बना है, वो ठग गठबंधन है और महिलाओं के साथ किस प्रकार का व्यवहार कर रहे हैं, अपनी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ जिस प्रकार से मुख्यमंत्री आवास में मारपीट हो रही है, लात-घूंसे चलाए जा रहे हैं, गालियां दी जा रही हैं, निश्चित रूप से ये पूरी महिला शक्ति का अपमान है और महिलाओं के प्रति जो इनकी सोच है ये भी प्रदर्शित होती है कि किस प्रकार की इनकी सोच है।
Read also-Maharashtra: कल्याण में महिला पर केमिकल से हमला, लैपटॉप लेकर फरार हुए बाइक सवार बदमाश
इसलिए दिल्ली की जनता अब इनके झांसे में नहीं आने वाली है। दिल्ली में ये गठबंधन बनाकर चुनाव लड़ रहे हैं, पंजाब में एक- दूसरे को गालियां दे रहे हैं, यानी एक-दूसरे को ठगने का काम कर रहे हैं। अब इनकी जो भी चीजें हैं वो सारी उजागर हो गई हैं और देश की जनता हो या फिर दिल्ली की जनता हो, इस बार ऐतिहासिक मतों से माननीय प्रधानमंत्री जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएगी और हर वर्ग आगे आ रहा है इसमें। ”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter