Crime News: तेलंगाना में हैदराबाद के एलबी नगर जोन की स्पेशल ऑपरेशंस टीम ने पोचारम आईटी कॉरिडोर पुलिस के साथ मिलकर एक फर्जी नौकरी रैकेट का शुक्रवार 6 सितंबर को भंडाफोड़ किया। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो हैदराबाद में कई सरकारी और पब्लिक सेक्टरों में नौकरी पाने वालों को ठगते थे। Crime News
Read Also: बप्पा की एक झलक को बेकरार हुए भक्त… दर्शन की चाह लिए सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे श्रद्धालु
बता दें, आरोपितों शेख बड़े साहेब उर्फ शेख मुन्ना, मुथोजू लक्ष्मण चारी और मदका रामा स्वामी को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके कब्जे से चार लाख रुपये की नकदी, लैपटॉप, एक प्रिंटर और कई दूसरे आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए। पुलिस के मुताबिक, आरोपित लोगों को भारतीय खाद्य निगम, भारतीय स्टेट बैंक और आयकर विभाग सहित कई सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने का वादा करते थे और हर पीड़ित से 10 से 15 लाख रुपये तक की रकम वसूलते थे।
Read Also: मौसम ले रहा नए अवतार… IMD ने लगाया इन जगहों पर भारी बारिश का अनुमान
पुलिस ने बताया कि आरोपित नौकरी चाहने वालों को धोखा देने के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र, पहचान पत्र और आधार कार्ड बनाते थे। वे पीड़ितों का भरोसा जीतने के लिए उनके खाते में दो-तीन महीने की सैलरी भी जमा कर देते थे। आरोपितों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 406 और 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है और फरार दूसरे आरोपितों मोहम्मद मलिक और आकाश को पकड़ने की कोशिश जारी हैं।