MBBS छात्र के साथ सीनियर छात्रों ने की रैगिंग और मारपीट, मामले की जांच शुरू

Crime News: MBBS student ragged and assaulted by senior students, investigation into the case started, karnataka news, karnataka samachar, karnataka news, karnataka news, vijaypura ragging case, karnataka ragging case, karnataka ragging case news, karnataka ragging case, karnataka ragging news, karnataka

Crime News: कर्नाटक के विजयपुरा में एक मेडिकल कॉलेज में MBBS के छात्र के साथ कॉलेज के सीनियर छात्रों ने कथित तौर पर रैगिंग और उसके साथ मारपीट की। अधिकारियों ने बुधवार 19फरवरी को बताया कि दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Read Also: रामलीला मैदान में रेखा गुप्ता लेंगी CM पद की शपथ, समारोह के लिए 25,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात

पीड़ित अल-अमीन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस का सेकंड ईयर का का छात्र है और वे जम्मू कश्मीर का रहने वाला है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक छात्र ने आरोप लगाया है कि कॉलेज के सीनियर छात्रों ने उसके साथ रैगिंग की और मारपीट की। घटना मंगलवार 18 फरवरी की शाम को क्रिकेट मैच के दौरान हुई, जब छात्रों ने उसकी मौजूदगी पर सवाल उठाया और उसे वहां से चले जाने को कहा, लेकिन उसने ऐसा करने से मना कर दिया। Crime News:

Read Also: दोपहर 12 बजे रेखा गुप्ता लेंगी CM पद की शपथ, जानें मंत्रिमंडल में कौन-कौन होगा शामिल?

सीनियर छात्रों ने कथित तौर पर उसे अपने मनोरंजन के लिए गाना गाने और डांस करने के लिए कहा और उसे धमकाया। जिला उपायुक्त कार्यालय ने बयान में कहा कि छात्र को कोई चोट नहीं आई है और वे ठीक है। चार सीनियर छात्रों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घटना की जानकारी मेडिकल शिक्षा के प्रमुख सचिव मोहम्मद मोहसिन को दी गई है। उन्होंने पीड़ित छात्र को जरूरी मदद देने और उसके साथ मारपीट करने वाले चारों छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *