नाबालिग ने की सारी हदें पार, 4 साल के बच्चे से कुकर्म फिर उतारा मौत के घाट

Crime News: Minor crossed all limits, molested 4 year old child and again resulted in death, 13 year old minor molested a four year old child, then murdered, child, molested a four year old child, molested, four year old child, 13 year old minor, minor, Fatehabad Crime News in Hindi, Latest Fatehabad Crime News in Hindi, A 13 year old minor molested a four year old child, then murdered him, this is how the secret came out, child, molested a four year old child, then killed him, one year old, minor, #CrimeNews, #murders, #MurderCase, #Fatehabad, #haryanapolice

Crime News: फतेहाबाद के एक गांव में दिवाली की रात 31 अक्टूबर को चार वर्षीय बच्चे की हत्या करने के मामले में सदर पुलिस ने 13 वर्षीय पड़ोसी बच्चे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने नाबालिग से पूछताछ करने के बाद और इस मामले में हत्या के साथ-साथ कुकर्म करने की धारा 4 और 6 भी जोड़ दी है।

Read Also: बच्चे के साथ ही मां को भी पोषण देता है ब्रेस्ट फ्रीडिंग, ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को करता है कम

बता दें, पुलिस ने आरोपी को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे बाल सुधार गृह अंबाला भेजा गया है। सदर थाना प्रभारी ओमप्रकाश बिश्नोई ने बताया कि बच्चा 1 नवंबर की शाम को खेलते हुए लापता हुआ था और उसी रात करीब साढ़े 9 बजे तक उनके घर के पीछे बने तूड़ी के कमरे में बच्चे का शव मिला। बच्चे के पिता की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था। शिकायत के बाद पुलिस ने गांव में सीसीटीवी खंगालना और जांच शुरू किया। 13 वर्षीय नाबालिग को मृतक के पड़ोस में रहने वाले संदेह के आधार पर उसके परिवार के सामने जांच में डाला गया।

पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी ने गली में घूम रहे चार वर्षीय बच्चे को अपने साथ तूड़ी वाले कमरे में गलत काम करने के लिए ले गया। जब बच्चे ने शोर मचाना शुरू किया तो आरोपी नाबालिग ने उसका मुंह प्लास्टिक के कागज से ढक लिया और जोर जबरदस्ती करने लगा। थोड़ी देर बाद बच्चा बेहोश हो गया। नाबालिग आरोपी ने भयभीत होकर चार वर्षीय बच्चे को तूड़ी के नीचे हल्का दबा दिया और फिर वहां से भाग गया। तूड़ी में दम घुटने से बच्चे की मौत हो गई।

Read Also: Pollution: बढ़ता प्रदूषण बना जान के लिए खतरा, सांस लेना हुआ मुश्किल, बरतें सावधानी

बच्चे की मौत से पूरे गांव हड़कंप मच गई इसलिए पुलिस सिर्फ इसे ब्लाइंड मर्डर मानकर जांच कर रही थी। क्योंकि शुरुआती जांच में पुलिस के सामने शव मिलने के बाद कई तरह की लीड बन रही थी पुलिस ने जांच करते समय आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो मृतक के घर की गली में कुछ खाता और घूमता दिखाई दिया। बंद गली होने के बावजूद, नाबालिग आरोपी दो-तीन बार तूड़ी वाले कमरे की तरफ आता दिखाई दिया। जिस पर पुलिस ने नाबालिग के बारे में पता लगाया, उसकी कुछ हरकतें संदिग्ध थीं। जिस पर पुलिस ने नाबालिग के परिजनों से ही पूछताछ की जिसके बाद उसकी सच्चाई सामने आई। इसके बाद पुलिस ने नाबालिग आरोपी को हिरासत में लेकर हत्या के साथ-साथ कुकर्म करने की धारा 4, 6 पोक्सो एक्ट भी जोड़ दी और उसे बाल सुधार गृह अंबाला भेज दिया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *