पीएम मोदी का गाजियाबाद दौरा : इन मार्गों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, कुछ रास्ते बंद रहेंगे

(अजय पाल)Traffic Alert in Ghaziabad:देश की पहली सेमी हाईस्पीड रैपिडएक्स ट्रेन साहिबाबाद से दुहाई के बीच 20 अक्टूबर से चलेगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को रैपिडएक्स का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है।बते दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए 20 अक्टूबर को शहर में यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है। शुक्रवार को  सुबह घर से निकलते वक्त आप परेशानी से बचने के लिए रूट डायवर्जन प्लान देखकर ही निकलें।प्राप्त जानकारी के अनुसार  यातायात प्लान सुबह सात बजे से लागू होगा और कार्यक्रम की समाप्ति होने तक जारी रहेगा।

Read also-Ghaziabad School Closed: 20 को बंद रहेंगे गाजियाबाद के स्कूल, रैपिडेस्क ट्रेन के चलते लिया गया फैसला

जानिए रूट डायवर्जन प्लान  –  
1.हिंडन एयरफोर्स गोल चक्कर से मोहन नगर होते हुए साहिबाबाद रैपिडेक्स स्टेशन और जनसभा की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतया बंद रहेगा।

2.लालकुआं से सीमापुरी के मध्य दोनों ओर के मार्ग पर सभी प्रकार के भारी, हल्के, मध्यम व्यावसायिक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। इसी के साथ मेरठ की ओर से गाजियाबाद की ओर आने वाले सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहन बंद रहेंगे ।
3.सिद्धार्थ विहार रेडलाइट से मेरठ तिराहा की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
4.आत्माराम स्टील तिराहा से हापुड़ चुंगी होते हुए एएलटी की ओर आने वाले सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
5. मेरठ की ओर से गाजियाबाद आने वाले सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहन दुहाई में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे कट के पास से गाजियाबाद की ओर नहीं आ सकेंगे, जनसभा में जाने वाले वाहन जा सकेंगे।
6.गाजियाबाद में देश की पहली रैपिड एक्स की शुरुआत 20 अक्टूबर को होगी। इसके लिए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी कर ली है। रैपिड एक्स में नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी होंगी ।
7.सीआइएसएसफ रोड इंदिरापुरम से साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन की ओर जनसभा स्थल में जाने वाले वाहनों को छोड़कर शेष सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। इसी प्रकार सौर ऊर्जा मार्ग से साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन एवं जनसभा की ओर जनसभा के लिए जाने वाले वाहनों को छोड़कर सभी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *