लखनऊ में भांजे ने मामा-मामी की गोली मारकर की हत्या

Crime News: Nephew shot dead maternal uncle and aunt in Lucknow, lucknow news, lucknow crime, lucknow double murder, up crime, #lucknow, #lucknowcity, #UttarPradesh, #CrimeStop, #UPNews, #MurderCase, #murders, #policeman, #UPPolice-youube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Crime News: उत्तर प्रदेश में लखनऊ के इंदिरा नगर इलाकें में मंगलवार को 17 साल के नाबालिग भांजे ने अपने ही मामा और मामी की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपित भांजे ने पीड़ित के बेटे पर भी गोली चलाई और मौके से फरार हो गए।

Read Also: डोडा में हुई मुठभेड़ के बाद सुरक्षा सख्त, आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी

बता दें, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने संदिग्ध की तलाश करनी शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान राजेंद्र सिंह और पत्नी सरोज सिंह के रूप में हुई है। उनके बेटे श्रवण सिंह को भी गोली लगी है। डीसीपी नॉर्थ अभिजीत आर. शंकर ने बताया कि राजेंद्र और सरोज को अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया, जबकि श्रवण का इलाज चल रहा है।

Read Also: त्रिशूर के वडक्कुनाथन मंदिर में 42वां ‘आनायुट्टु’ समारोह, हाथियों को खास भोजन कराने पहुंचे हजारों श्रद्धालु

उत्तर प्रदेश के डीसीपी ने बताया कि सेक्टर बी जयानगर मोहल्ला में एक गोली चलने की सूचना लगभग नौ बजे आस-पास पुलिस को मिली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच किया तो ये पता चला राजेंद्र सिंह पुत्र राम सुंदर सिंह एवं उनकी पत्नी सरोज सिंह और उनका बेटा श्रवण सिंह को गोली लगी थी। तीनों को इलाज हेतु हॉस्पिटल भेजा गया था जहां पर राजेंद्र सिंह को और सरोज सिंह को आने के बाद मृत घोषित कर दिया गया। श्रवण सिंह का स्थिति सामान्य है उनका इलाज चल रहा है । प्रस्तुत घटना में ये सामनें आया कि उनका भांजा जो कि 17 साल उम्र है उनके द्वारा ये घटना कारित की गई है। उनके तलाश में पुलिस टीम लगी है। प्रस्तुत घटना पर तहरीर प्राप्त कर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई किया जा रहा है। मौके पर शांति है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *