Crime News: त्रिपुरा में तीन बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

Crime News: Three Bangladeshi citizens arrested in Tripura, tripura, Bangladeshi nationals tripura, Comilla-Sonamura border, Tripura’s Sepahijala district, Inter-State Bus Terminus, ISBT Agartala, National Investigation Agency, Rohingyas, nia, bsf, tripura latest news, , #Tripura, #bangladeshi, #Comilla, #Crime, #india, #police, #bsf, #LatestNews, #BreakingNews, #TripuraNews-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Crime News: त्रिपुरा में एक खास अभियान में, पूर्वी अगरतला पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने चंद्रपुर अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) पर एक महिला सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया और बाद में गिरफ्तार किया।

Read Also: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने क्यों साधा PM मोदी पर निशाना, बोले- कुछ तो गड़बड़ है ?-जानिए

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों ने बाद में बांग्लादेश का नागरिक होने की बात कबूल की। ये सभी लोग बिना वैध पासपोर्ट या किसी दूसरे दस्तावेज के भारतीय इलाके में घुस आए। पूर्वी अगरतला पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक संजीत सेन ने बताया कि इन बांग्लादेशी नागरिकों के पास से मोबाइल फोन और भारतीय और बांग्लादेश की करेंसी भी मिली। उनके मुताबिक इन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इन लोगों के पास नवजात बच्चा भी था। इन्होंने बताया कि वे पंजाबप जाना चाहते थे।

Read Also: चुनाव प्रचार के बाद अब PM मोदी लगाएंगे ध्यान, कन्याकुमारी पहुंचकर माँ अम्मन का लिया आशीर्वाद

ईस्ट अगरतला पुलिस स्टेशन के ऑफिसर-इन-चार्ज संजित सेन ने बताया कि एक इनफॉर्मेशन आई थी थाने में कि चंद्रपुरा आईएसबीटी में तीन लोग सशपियशली घूम रहे हैं। इसी इनफॉर्मेशन के बाद एसआई दिलीप दास को तुरंत उधर भेजा गया। वहां वो उन तीनों से मिला, उन तीनों से नाम पूछा, नाम पूछने के बाद वो बोला नूर मोहम्मद, एमडी अब्दुल्ला, असमुल हसीना। नाम पूछने के बाद तीनों उधर कन्फेस किए कि तीनों बांग्लादेशी है, वो बिना पासपोर्ट-वीजा के इंडिया में आए थे। तीनों को थाने में लेकर आया। सर्च करने के बाद उनके पास से एक एऩड्रायड मोबाइल, करेंसी 3,300, बांग्लादेशी टाका, जो 1260 मिला। वो लोग कन्फेस किया, बिना वीजा, पासपोर्ट के इललीगली इंडिया में आए थे। इसलिए केस रजिस्टर्ड किया गया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *