Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सुल्तानुपुर (Sultanpur) जिले में बदमाशों मे बीजेपी नेता के 23 साल के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीड़ित अभय प्रताप सिंह बीजेपी मंडल अध्यक्ष राम अभिलाख सिंह का भतीजा था। उन्होंने बताया कि वारदात कोतवाली नगर के पयागीपुर इलाके में रेस्टोरेंट के बाहर हुई जहां मामूली विवाद को लेकर दो युवक आपस में भिड़ गए।
Read Also: लोगों ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन, उग्रवादियों ने ड्रोन से बरसाए थे बम
पुलिस अधिकारी ने कहा कि कुछ देर तक हाथापाई हुई और हालात इतने बिगड़ गए कि एक युवक ने दूसरे को गोली मार दी। उन्होंने बताया कि कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के पकरी गांव के निवासी सिंह की गोली लगने से मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि उसके दोस्त उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने कहा, वारदात आपसी विवाद का नतीजा थी। संदिग्धों के पकड़े जाने के बाद सटीक वजह सामने आएगी। एसपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस टीमें आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए काम कर रही हैं।